सेवा के खास आँकड़े
मार्च 2013
स्मारक के अभियान पर यहोवा की आशीष साफ नज़र आयी। इस साल प्रभु का संध्या भोज मनाने के लिए 1,08,467 लोग हाज़िर हुए। मार्च महीने में हमने प्रचार काम से जुड़े अलग-अलग पहलुओं पर नए शिखर हासिल किए। इस महीने कुल 37,248 प्रचारकों ने प्रचार सेवा की रिपोर्ट डाली, जिसमें 4,161 पायनियर शामिल हैं और 50,347 बाइबल अध्ययन चलाए गए।