9 सितंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
9 सितंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 4 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 26 पैरा. 18-23, पेज 269 पर दिया बक्स (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 कुरिंथियों 10-16 (10 मि.)
नं. 1: 1 कुरिंथियों 14:7-25 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: एक पापी इंसान कैसे ‘यहोवा का क्रोध शांत कर’ सकता है?—2 इति. 33:12, 13; यशा. 55:6, 7. (5 मि.)
नं. 3: एक खूबसूरत बगीचा—बाइबल कहानियाँ कहानी 2 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: नौजवानो—आप अपनी ज़िंदगी का क्या करेंगे?—भाग 1। इस ट्रैक्ट में पैराग्राफ 1-9 पर दी जानकारी पर भाषण। उन जवानों की हौसला-अफज़ाई कीजिए, जो परमेश्वर के राज को अपनी ज़िंदगी में पहली जगह दे रहे हैं।
10 मि: खुशखबरी ब्रोशर का प्रचार में इस्तेमाल करने से मिले अनुभव। चर्चा। हाज़िर लोगों को खुशखबरी ब्रोशर इस्तेमाल करके बाइबल अध्ययन शुरू करने के बेहतरीन अनुभव बताने के लिए कहिए। एक प्रदर्शन दिखाइए कि किस तरह वापसी भेंट में ब्रोशर का इस्तेमाल किया जा सकता है, ऐसे व्यक्ति का जिसने पहले पत्रिका ली है।—मार्च 2013 की हमारी राज-सेवा में पेज 7 देखिए।
10 मि: “भविष्यवक्ताओं के नमूने पर चलिए—आमोस।” सवाल-जवाब।
गीत 44 और प्रार्थना