25 नवंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
25 नवंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 34 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 30 पैरा. 10-16 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: याकूब 1-5 (10 मि.)
नं. 1: याकूब 1:22-2:13 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: प्यार डर को दूर करता है—1 यूह. 4:16-18 (5 मि.)
नं. 3: आसमान से बातें करती मीनार—बाइबल कहानियाँ कहानी 12 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: हम दूसरों की ज़रूरतें पूरी करने में कैसे मदद दे सकते हैं? 15 नवंबर 2013 की प्रहरीदुर्ग के पेज 8-9 में दी जानकारी पर एक प्राचीन का भाषण।
10 मि: आपको कैसे जवाब देना चाहिए? सेवा स्कूल किताब के पेज 69, पैरा. 1-5 में दी जानकारी पर भाषण। एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक प्रचारक बाइबल विद्यार्थी के सवाल का जवाब दे रहा है जिसमें विद्यार्थी को खुद फैसला लेना है। विद्यार्थी प्रचारक से पूछता है, “अगर आप मेरी जगह होते तो क्या करते?”
10 मि: “बिना देर किए दिलचस्पी दिखानेवालों से वापसी भेंट कीजिए।” सवाल-जवाब।
गीत 45 और प्रार्थना