वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • राज-सेवा 11/13 पेज 3
  • बिना देर किए दिलचस्पी दिखानेवालों से वापसी भेंट कीजिए

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • बिना देर किए दिलचस्पी दिखानेवालों से वापसी भेंट कीजिए
  • हमारी राज-सेवा—2013
हमारी राज-सेवा—2013
राज-सेवा 11/13 पेज 3

बिना देर किए दिलचस्पी दिखानेवालों से वापसी भेंट कीजिए

1 “आज का काम कल पर मत छोड़िए।” बहुत-से लोग इस कहावत से वाकिफ हैं, क्योंकि यह ज़रूरी काम जल्द-से-जल्द पूरा करने का बढ़ावा देती है। आगे दिया अनुभव दिखाता है कि यह सिद्धांत हम अपनी प्रचार सेवा में कैसे लागू कर सकते हैं।

2 एक बहन ने एक आदमी को किताब दी और उससे दोबारा मिलने का वादा भी किया। एक घंटे बाद दूसरी बहन गलती से प्रचार के दौरान उसी घर में पहुँच गयी। वह आदमी किताब लेकर दरवाज़े पर आया और उस बहन से कहने लगा: “जब आपने कहा कि आप वापस आएँगी, तो मुझे नहीं लगा था कि आप इतनी जल्दी वापस आएँगी, लेकिन कोई बात नहीं आप अंदर आ सकती हैं, मैं अध्ययन करने के लिए तैयार हूँ।” हालाँकि इतनी जल्दी वापसी भेंट करना आम बात नहीं है। फिर भी, यह अनुभव इस बात पर ज़ोर देता है कि बिना देर किए, प्रचार में दिलचस्पी दिखानेवालों से दोबारा भेंट करने के मामले में हमें सचेत रहने की ज़रूरत है।

3 लोगों को, और मदद देने की ज़रूरत है: हमारे साहित्यों में ऐसी जानकारी दी है जो लोगों की ज़िंदगी और उनके भविष्य से जुड़ी हुई है। अगर हम चाहते हैं कि लोग इन साहित्यों में दी जानकारी समझें और उनकी कदर करें, तो इसके लिए ज़रूरी है कि हम उनकी मदद करें। इसलिए पहली बार मुलाकात करने के बाद, कुछ ही दिनों के अंदर वापसी भेंट करने का इंतज़ाम करें। हम यह कैसे कर सकते हैं? दिलचस्पी दिखानेवाले व्यक्‍ति से कहिए कि आप उनसे दोबारा इसलिए मिलना चाहते हैं ताकि इस बारे में और ज़्यादा जानने में मदद दे सकें।

4 वापसी भेंट के लिए रास्ता बनाना: आज की दुनिया में एक तय समय पर किसी से मुलाकात करने का वादा करना और उसे निभाना बहुत मुश्‍किल है। फिर भी, अगर हम वापसी भेंट करने का समय तय करते हैं, तो हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम वादा किए गए समय पर ही जाएँ। अगर मुमकिन हो, तो हम कुछ दिनों के अंदर वापसी भेंट कर सकते हैं और इस तरह हम घर-मालिक से वादा किए गए समय पर मिलने की ज़िम्मेदारी गंभीरता से ले रहे होंगे। अगर वह व्यक्‍ति घर पर नहीं मिलता है, तो उससे दोबारा मिलने की कोशिश करते रहिए। जब घर-मालिक को पता चलेगा कि आपने उससे मिलने की जी-तोड़ कोशिश की है, तो उसे बढ़ावा मिलेगा कि वह आपसे दोबारा भेंट करने की बात को गंभीरता से ले।

5 यह सच है कि पहली मुलाकात में हम पूरी तरह नहीं जान पाते कि घर-मालिक को कितनी दिलचस्पी है, फिर भी अच्छा होगा कि हम उससे दोबारा मिलें, तब भी, जब घर-मालिक ने बहुत कम दिलचस्पी दिखायी हो। जब हम बिना देर किए वापसी भेंट करते हैं, तो यह फायदेमंद साबित होता है। हो सकता है, आपकी बातों से उस व्यक्‍ति में दिलचस्पी जागी हो और जब आप वापसी भेंट करते हैं तो यह देखकर हैरान रह जाते हैं कि घर-मालिक खुशी-खुशी आपका स्वागत करता है। इसलिए बिना कोई देर किए दिलचस्पी दिखानेवालों से वापसी भेंट कीजिए!

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें