2 दिसंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
2 दिसंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 3 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 30 पैरा. 17-23, पेज 309 पर दिया बक्स (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 पतरस 1 – 2 पतरस 3 (10 मि.)
नं. 1: 1 पतरस 2:18-3:7 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: परमेश्वर का दोस्त—इब्राहीम—बाइबल कहानियाँ कहानी 13 (5 मि.)
नं. 3: हमें क्यों यकीन है कि यीशु ही मसीहा है—लूका 24:44; गला. 4:4 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: क्या आपने इन्हें आज़माया है? चर्चा। एक भाषण के ज़रिए चंद शब्दों में हाल की हमारी राज-सेवा के इन लेखों पर दोबारा गौर कीजिए: “भाइयों और दूसरों के लिए तैयार की गयी हमारी आधिकारिक वेब साइट” (राज-सेवा 12/12), “बाइबल विद्यार्थियों को सिखाते वक्त वीडियो का इस्तेमाल कीजिए” और “हमारी पत्रिकाएँ ‘किन लोगों को दिलचस्प लगेंगी?’” (राज-सेवा 5/13) हाज़िर लोगों से पूछिए कि इन लेखों में दिए सुझावों का उन्होंने कैसे इस्तेमाल किया और उन्हें किस तरह फायदा हुआ।
15 मि: मंडली की ज़रूरतें।
गीत 12 और प्रार्थना