16 दिसंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
16 दिसंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 4 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 31 पैरा. 13-23, पेज 319 पर दिया बक्स (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: प्रकाशितवाक्य 1-6 (10 मि.)
नं. 1: प्रकाशितवाक्य 3:14-4:8 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: नमक का खंभा—बाइबल कहानियाँ कहानी 15 (5 मि.)
नं. 3: यीशु ने किन तरीकों से अपने चेलों के लिए “नमूना छोड़ा”?—यूह. 13:15 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: जवानो, यहोवा की स्तुति करो। (भज. 148:12, 13) अच्छी मिसाल रखनेवाले दो या तीन जवानों का इंटरव्यू लीजिए। उनसे पूछिए: अपने विश्वास के लिए आपको स्कूल में किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा? आपके माता-पिता और दूसरों ने कैसे इन चुनौतियों का सामना करने में आपकी मदद की? मसीही विश्वास के बारे में खुलकर बात करने में, किस बात से आपको हिम्मत मिली?
15 मि: “दोस्ताना बातचीत लोगों के दिल तक पहुँचती है।” सवाल-जवाब। एक या दो प्रचारकों को हौसला बढ़ानेवाले अनुभव बताने के लिए कहिए कि किस तरह प्रचार में दोस्ताना बातचीत करने से उन्हें अच्छे नतीजे मिले। इसके बाद, मंडली में राज समाचार नं. 38 के अभियान में जो तरक्की हो रही है, उस बारे में बताइए।
गीत 28 और प्रार्थना