30 दिसंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
30 दिसंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 38 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
पैगाम भाग 2 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: प्रकाशितवाक्य 15-22 (10 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा (20 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: “‘विश्वास में मज़बूती’ पाने में उनकी मदद कीजिए।” भाषण। इसके बाद, एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए कि जनवरी के पहले शनिवार को कैसे पत्रिका का इस्तेमाल करके बाइबल अध्ययन शुरू किया जा सकता है। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे इस इंतज़ाम में हिस्सा लें।
15 मि: प्रचारक बनने में अपने बच्चों की मदद कीजिए। संगठित किताब के पेज 82 में दी जानकारी पर भाषण। अच्छी मिसाल रखनेवाले एक पिता या माँ का इंटरव्यू लीजिए, जिनका बच्चा बपतिस्मा-रहित प्रचारक है। पूछिए कि कैसे आपने अपने बच्चे की मदद की, ताकि वह तरक्की कर पाए और प्रचारक बनने के काबिल बने?
गीत 20 और प्रार्थना