20 जनवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
20 जनवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 11 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
पैगाम भाग 5 (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: उत्पत्ति 11-16 (10 मि.)
नं. 1: उत्पत्ति 14:17–15:11 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: उद्धार परमेश्वर की तरफ से और यीशु के फिरौती बलिदान के ज़रिए मिलेगा—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 2क (5 मि.)
नं. 3: जुड़वाँ मगर एक-दूसरे से बिलकुल अलग—बाइबल कहानियाँ कहानी 17 (5 मि.)
सेवा सभा:
10 मि: हम क्या सीखते हैं? चर्चा। मत्ती 7:6-11 पढ़वाइए। चर्चा कीजिए कि ये आयतें प्रचार काम में कैसे हमारी मदद कर सकती हैं।
10 मि: तुम्हारे बीच जो कड़ी मेहनत करते हैं, उनका आदर कीजिए। (1 थिस्स. 5:12, 13) आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए: (1) मंडली में प्राचीन किन तरीकों से मेहनत करते हैं? (2) हम किस तरह प्राचीनों की और भी बढ़कर इज़्ज़त कर सकते हैं? (3) अगुवाई लेनेवाले भाइयों को हौसला-अफज़ाई की ज़रूरत क्यों है? (4) हम कैसे प्राचीनों और उनके परिवारवालों की हौसला-अफज़ाई कर सकते हैं? (5) अगुवाई लेनेवाले भाइयों की बात मानने से कैसे मंडली और खुद प्राचीनों को फायदा होता है?
10 मि: “चुप रहने के बजाय हौसला-अफज़ाई कीजिए।” सवाल और जवाब। हाज़िर लोगों से बताने के लिए कहिए कि किस तरह प्रचार में साथ काम करते वक्त उन्हें दूसरे प्रचारकों से ऐसी बातें सीखने को मिलीं जो उनके लिए फायदेमंद साबित हुईं।
गीत 45 और प्रार्थना