24 फरवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
24 फरवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 11 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
पैगाम भाग 10 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: उत्पत्ति 32-35 (10 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा (20 मि.)
❑ सेवा सभा:
8 मि: “स्मारक अभियान 22 मार्च से शुरू होगा।” सेवा निगरान द्वारा भाषण। स्मारक के न्यौते की एक-एक कॉपी सभी लोगों में बाँटिए और उसमें दी जानकारी पर चर्चा कीजिए। इस सिलसिले में प्राचीनों को भेजे गए खत में से मंडली में लागू होनेवाली कुछ बातों पर चर्चा कीजिए। साथ ही, यह भी बताइए कि इलाके में न्यौता बाँटने का क्या इंतज़ाम किया जा रहा है।
22 मि: “प्रचार से पहले, आपको तलाश काम में हिस्सा लेना पड़ सकता है।” सवाल और जवाब। इस बात पर ज़ोर दीजिए कि लेख में दी जानकारी कैसे मंडली के इलाके में लागू की जा सकती है। अगर मंडली किसी भाषा समूह की मदद कर रही है या फिर मंडली ऐसे लोगों को ढूँढ़ रही है, जो मंडली की भाषा बोलते हैं, तो पैराग्राफ 5 पर चर्चा करते समय, एक प्रदर्शन दिखाइए कि तलाश काम में हिस्सा लेते वक्त क्या कहा जा सकता है।
गीत 10 और प्रार्थना