21 अप्रैल से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
21 अप्रैल से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 24 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
पैगाम भाग 18 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: निर्गमन 15-18 (10 मि.)
नं. 1: निर्गमन 15:20–16:5 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: परमेश्वर का राज शरीर की बीमारियों को हमेशा के लिए मिटा देगा—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 7ख (5 मि.)
नं. 3: गर्भपात—जीवन परमेश्वर का दिया एक अनमोल तोहफा है (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: जो कड़ी मेहनत करते हैं। (1 थिस्स. 5:12, 13) दो प्राचीनों का इंटरव्यू लीजिए। उनसे पूछिए: मंडली में और सेवा से जुड़ी आपकी कुछ दूसरी ज़िम्मेदारियाँ क्या हैं? परिवार और बाहर की ज़िम्मेदारियों के साथ-साथ आप कैसे इन्हें निभा पाते हैं? आप प्रचार काम को पहली जगह कैसे दे पाते हैं? परिवार के सदस्य कैसे आपकी मदद करते हैं?
15 मि: अगले साल स्कूल में आनेवाली चुनौतियों का सामना कैसे करें। हाज़िर लोगों से चर्चा। उनसे पूछिए कि स्कूल में मसीही जवानों के सामने कौन-सी कुछ चुनौतियाँ आ सकती हैं। बताइए कि कैसे माता-पिता पारिवारिक उपासना में खोजबीन गाइड, युवाओं के प्रश्न किताब और दूसरे औज़ारों का इस्तेमाल करके, अपने बच्चों को आज़माइशों का सामना करने और अपने विश्वास के बारे में गवाही देने के लिए तैयार कर सकते हैं। (1 पत. 3:15) एक या दो विषय चुनिए और उनसे जुड़ी जानकारी हमारे साहित्यों से दीजिए। हाज़िर लोगों से पूछिए की जब वे स्कूल में पढ़ते थे तब उन्होंने कैसे गवाही दी थी।
गीत 51 और प्रार्थना