28 अप्रैल से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
28 अप्रैल से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 14 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
पैगाम भाग 19 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: निर्गमन 19-22 (10 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा (20 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: “ट्रैक्ट की नयी बनावट—कैसे करें इसका अच्छा इस्तेमाल!” सवाल और जवाब। नए ट्रैक्टों में से किसी एक का इस्तेमाल करके दो भागोंवाला एक प्रदर्शन दिखाइए। पहले भाग में दिखाइए कि किस तरह घर-घर के प्रचार में इसे पेश किया जा सकता है और दूसरे में दिखाइए कि दिलचस्पी दिखानेवालों से वापसी भेंट करते वक्त किस तरह बातचीत जारी रखी जा सकती है।
15 मि: “वापस ज़रूर जाइए!” अप्रैल 2000 की हमारी राज-सेवा के पेज 8 में दी जानकारी पर भाषण।
गीत 28 और प्रार्थना