30 जून से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
30 जून से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 2 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा की मरज़ी अध्या. 3-4 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: लैव्यव्यवस्था 14-16 (10 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा (20 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: “सरगर्मी से सेवा करने के लिए मौके का बड़ा दरवाज़ा खोला गया है।” भाषण। भाई-बहनों को बढ़ावा दीजिए कि वे प्रार्थना करके अपने हालात पर गौर करें और तय करें कि क्या वे वहाँ जाकर सेवा कर सकते हैं जहाँ प्रचारकों की ज़्यादा ज़रूरत है।
20 मि: निजी अध्ययन से हम बेहतर प्रचारक बनते हैं। सेवा स्कूल किताब के पेज 27-32 में दी जानकारी पर चर्चा। एक ऐसे प्रचारक का इंटरव्यू लीजिए जो अच्ची तरह निजी अध्ययन करने की अपनी आदत के लिए जाना जाता हो।
गीत 11 और प्रार्थना