7 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
7 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 20 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा की मरज़ी अध्या. 5-7 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: लैव्यव्यवस्था 17-20 (10 मि.)
नं. 1: लैव्यव्यवस्था 19:19-32 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: झूठे भविष्यवक्ताओं के आने की भविष्यवाणी की गयी; प्रेषितों के दिनों में भी थे—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 10क (5 मि.)
नं. 3: दीना मुसीबत में—बाइबल कहानियाँ कहानी 20 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: जुलाई में पत्रिकाएँ पेश कीजिए। चर्चा। शुरुआत में ही, इस पेज पर दिए पेशकश के नमूने का इस्तेमाल करके एक प्रदर्शन दिखाइए कि कैसे जुलाई से सितंबर की प्रहरीदुर्ग पेश की जा सकती है। इसके बाद, नमूने में शुरू से आखिर तक जो जानकारी दी गयी है, उस पर गौर कीजिए। आखिर में चंद शब्दों में सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे पत्रिका से अच्छी तरह वाकिफ हों और पूरे जोश के साथ इसे पेश करें।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: हमने क्या हासिल किया? सचिव के ज़रिए चर्चा। बताइए कि स्मारक मौसम में मंडली को क्या कामयाबी मिली, साथ ही मंडली के भाई-बहनों ने जो मेहनत की उसकी सराहना कीजिए। हाज़िर लोगों से पूछिए कि स्मारक के परचे बाँटते समय या सहयोगी पायनियर सेवा करते समय उन्हें कौन-से बढ़िया अनुभव मिले। प्रचारकों को बढ़ावा दीजिए कि दिलचस्पी दिखानेवाले सभी लोगों से दोबारा मुलाकात करने में अपना भरसक करें।
गीत 42 और प्रार्थना