28 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
28 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 46 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा की मरज़ी अध्या. 14-16 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: गिनती 1-3 (10 मि.)
नं. 1: गिनती 3:21-38 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: धरती पर आने से पहले और बाद में भी बेटा, पिता से कमतर ही रहा—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 12ख (5 मि.)
नं. 3: फिरौन के सपने—बाइबल कहानियाँ कहानी 23 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: क्या आप अगस्त के महीने में सहयोगी पायनियर सेवा करेंगे? भाषण। दो या तीन प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए, जिन्होंने खराब सेहत या व्यस्त होने के बावजूद अगस्त के महीने में सहयोगी पायनियर सेवा करने की योजना बनायी है। पूछिए कि पायनियर सेवा करने के लिए उन्होंने क्या फेरबदल करने की सोची है? सेवा निगरान से पूछिए कि अगस्त महीने में प्रचार सभाओं के लिए क्या-क्या इंतज़ाम किए जाएँगे।
10 मि: मंडली के सचिव का इंटरव्यू लीजिए। आपकी ज़िम्मेदारी में क्या-क्या काम शामिल है? समूह निगरान और प्रचारक कैसे आपकी मदद कर सकते हैं ताकि मंडली की प्रचार रिपोर्ट सही-सही और समय पर तैयार की जा सके? सही रिपोर्ट होने से प्राचीन, सर्किट निगरान और शाखा दफ्तर, प्रचारकों का हौसला बढ़ाने के लिए ज़रूरी मदद कैसे दे सकते हैं?
10 मि: “भविष्यवक्ताओं के नमूने पर चलिए—सपन्याह।” सवाल और जवाब।
गीत 42 और प्रार्थना