11 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
11 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 43 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा की मरज़ी अध्या. 20-22 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: गिनती 7-9 (10 मि.)
नं. 1: गिनती 9:9-23 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: परमेश्वर की पवित्र शक्ति उसकी सक्रिय शक्ति है—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 12घ (5 मि.)
नं. 3: आकान—परमेश्वर को लूटने का बुरा अंजाम—यहो 7:4-26 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: “सन् 1914-2014: परमेश्वर के राज के शासन के पूरे सौ साल!” चर्चा। इस पेज पर जो पैराग्राफ ऊपर दिया है उसे पढ़वाइए। इस महीने की सेवा सभा में जो भाग पेश किए जाएँगे वे राज पर ज़ोर देंगे। मंडली ने प्रचार के लिए जो इंतज़ाम किए हैं उन पर गौर कीजिए।
10 मि: “वेबसाइट ट्रैक्ट का अच्छा इस्तेमाल कीजिए।” ट्रैक्ट में दी जानकारी पर चर्चा कीजिए। एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक प्रचारक इस ट्रैक्ट को पेश करता है, फिर मोबाइल या टैबलेट जैसे उपकरण का इस्तेमाल करके दिलचस्पी दिखानेवाले का ध्यान jw.org वेबसाइट पर खींचता है।
15 मि: “प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—पूरे यकीन के साथ राज के बारे में गवाही देना।” चर्चा। आगे दिए सीन को ध्यान में रखकर दो प्रचारकों को एक प्रदर्शन करने के लिए कहिए: प्रचारक एक दुकान पर लाइन में खड़ा है। उसके पास खड़ा आदमी समाचार पत्रिका या अखबार देखकर कहता है, “ये दुनिया सच में बिगड़ चुकी है! हर किसी को लगता है कि वह सब ठीक कर सकता है, मगर देखो आए दिन हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं।” प्रचारक खुद से बात करता है: “मुझे इस आदमी से बात करनी चाहिए। हाँ, मुझे उसे राज के बारे में ज़रूर बताना चाहिए!” प्रचारक कहता है: “हाँ सच कहा आपने, हर दिन हालात बिगड़ रहे हैं। मैं आपको ये ट्रैक्ट देना चाहता हूँ। इसमें जिस वेबसाइट के बारे में बताया गया है, उससे मुझे ज़िंदगी से जुड़े कई ज़रूरी सवालों के जवाब मिले हैं।” प्रचारक ट्रैक्ट के किसी एक विषय पर उस व्यक्ति का ध्यान खींचता है और वह व्यक्ति दिलचस्पी दिखाता है।
गीत 47 और प्रार्थना