1914-2014 परमेश्वर के राज के शासन के पूरे सौ साल!
सन् 1922 में, भाई जे. एफ. रदरफर्ड ने निडर होकर सरेआम घोषणा की: “देखो, राजा राज करता है! . . . इसलिए राजा और उसके राज का ऐलान करो!” परमेश्वर के राज को शासन करते हुए 100 साल पूरे होनेवाले हैं, पर भाई रदरफर्ड के कहे शब्द अब भी हमारे कानों में गूँज रहे हैं और हमारे अंदर जोश भर रहे हैं। तो फिर क्यों न हम इस अगस्त महीने को ऐतिहासिक बनाने में खूब मेहनत करें और अपनी वेबसाइट के ज़रिए ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को राज के बारे में सीखने में मदद दें!