अगस्त—परमेश्वर की सेवा में होगा ऐतिहासिक महीना!
एक नया ट्रैक्ट पूरी दुनिया में बाँटा जाएगा
1. परमेश्वर के राज की 100वीं सालगिरह पास आ रही है, इसलिए क्या अभियान चलाया जाएगा?
1 परमेश्वर के राज की 100वीं सालगिरह पास आ रही है। इसलिए यह कितना सही होगा कि हम एक खास अभियान चलाकर यहोवा की महिमा करें! अगस्त के महीने में हम पूरी दुनिया में एक नया ट्रैक्ट बाँटेंगे जिसका शीर्षक है, ज़िंदगी से जुड़े ज़रूरी सवालों के जवाब हम कहाँ पा सकते हैं? यह ट्रैक्ट लोगों को बढ़ावा देता है कि वे अपने सवालों के जवाब पाने के लिए बाइबल की जाँच करें। साथ ही, यह समझाता है कि jw.org वेबसाइट कैसे उनकी मदद कर सकती है। आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत आम हो गया है। लेकिन अगर कोई घर-मालिक इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करता, तो उसे क्या मरे हुओं को दोबारा जीवन मिल सकता है? (T-35) या कोई दूसरा मुनासिब ट्रैक्ट दीजिए।
2. हम कैसे अगस्त में ‘ऊंचे शब्द से यहोवा की जय जयकार’ कर सकते हैं?
2 ज़बरदस्त तरीके से परमेश्वर की महिमा करना: प्रचारक अपनी प्रचार सेवा बढ़ा सकें इसलिए एक खास इंतज़ाम किया है, जिसके तहत वे चाहें तो अगस्त महीने में सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं। उस महीने बपतिस्मा-शुदा प्रचारक 30 घंटे की माँग पूरी करके सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं। अगस्त महीने में पाँच शुक्रवार और पाँच शनिवार-रविवार हैं। इसलिए जो भाई-बहन नौकरी करते हैं या स्कूल जाते हैं उन्हें इस महीने पायनियर सेवा करने के लिए काफी समय मिलेगा। अगर तरक्की करनेवाला आपका बाइबल विद्यार्थी या आपका कोई बच्चा प्रचारक बनना चाहता है, तो बिना देर किए प्राचीनों के निकाय के संयोजक से बात कीजिए। इस खास महीने में हमारे साथ मिलकर सेवा करने से इन बाइबल विद्यार्थियों और बच्चों का कितना हौसला बढ़ेगा! हालाँकि बहुत-से पायनियर अपने सालाना घंटों की माँग पूरी करने के बाद अगस्त में छुट्टी लेते हैं, मगर अच्छा होगा अगर वे अपने शेड्यूल में फेरबदल करके इस खास अभियान में पूरा-पूरा हिस्सा लें। आज ही समय है कि परिवार आपस में सलाह-मशविरा करें कि वे अगस्त में कैसे ‘ऊंचे शब्द से यहोवा की जय जयकार’ करने में हिस्सा ले सकते हैं।—एज्रा 3:11; नीति. 15:22.
3. इस खास अभियान के बारे में हम क्या उम्मीद करते हैं?
3 हालाँकि इस तरह के अभियान में पहले भी हमने हिस्सा लिया है, मगर हम उम्मीद करते हैं यह अभियान ऐतिहासिक होगा। क्या अगस्त महीने में हम घंटों, प्रचारकों और सहयोगी पायनियरों की गिनती में नया शिखर हासिल कर सकते हैं? जैसे-जैसे 2014 का सेवा साल खत्म होगा हमारी दुआ है कि यहोवा पूरी दुनिया में फैले अपने लोगों की मेहनत पर आशीष दे ताकि अगस्त महीना गवाही देने में एक ऐतिहासिक महीना हो!—मत्ती 24:14.