18 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
18 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 13 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा की मरज़ी अध्या. 23-25 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: गिनती 10-13 (10 मि.)
नं. 1: गिनती 10:1-16 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: दुनिया की मुसीबतों के लिए कौन ज़िम्मेदार—चर्चा के लिए बाइबल विषय 13क (5 मि.)
नं. 3: पूरा परिवार मिस्र आ गया—बाइबल कहानियाँ कहानी 25 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: “राज का ऐलान करते हुए एक सदी पूरी हुई!”—भाग 1. (पैराग्राफ 1-3) पहले तीन पैराग्राफ में दी जानकारी पर चर्चा। पैराग्राफ 3 का सवाल पूछने के बाद ऐसे दो प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए जो लंबे समय से यहोवा की सेवा कर रहे हैं। उन्हें प्रचार से जुड़े अनुभव बताने के लिए कहिए जब वे नए-नए प्रचारक बने थे।
15 मि: “राज का ऐलान करते हुए एक सदी पूरी हुई!”—भाग 2. (पैराग्राफ 4-6) सवाल और जवाब। पैराग्राफ 5 और 6 पर चर्चा करते वक्त दो पायनियरों का इंटरव्यू लीजिए और उनसे पूछिए कि पूरे समय की सेवा शुरू करने के लिए उन्हें क्या फेरबदल करने पड़े।
गीत 45 और प्रार्थना