20 अक्टूबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
20 अक्टूबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 30 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 3 पैरा. 4-11 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: व्यवस्थाविवरण 7-10 (10 मि.)
नं. 1: व्यवस्थाविवरण 9:15-29 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: नरक—सचमुच की जगह नहीं जहाँ आग में तड़पाया जाता है—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 15क (5 मि.)
नं. 3: अदोनिय्याह—यहोवा के फैसलों पर सवाल मत उठाइए—1 राजा 1:5-53; 2:13-25 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: “प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—खास मुद्दों पर ज़ोर देना।” चर्चा।
15 मि: सन् 1914 के बारे में हम क्या मानते हैं यह समझाने में हमारी मदद के लिए एक औज़ार। सात मिनट के एक प्रदर्शन से शुरूआत कीजिए। इसमें एक प्रचारक बाइबल सिखाती है किताब के पेज 216 पर दिए चार्ट की मदद से अपने बाइबल विद्यार्थी को मोटे तौर पर समझाता है कि दानिय्येल अध्याय 4 में दी भविष्यवाणी कैसे परमेश्वर के राज से जुड़ी है। हाज़िर लोगों से पूछिए कि प्रदर्शन क्यों असरदार रहा। आखिर में प्रकाशितवाक्य 12:10, 12 पढ़िए और हाज़िर लोगों को यह बताने के लिए कहिए कि परमेश्वर का राज 1914 में शुरू हो गया था, यह बात क्यों हमें खुशखबरी सुनाने में जी-जान से लगे रहने के लिए उकसाती है।
गीत 43 और प्रार्थना