27 अक्टूबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
27 अक्टूबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 48 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 3 पैरा. 12-18 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: व्यवस्थाविवरण 11-13 (10 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा (20 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: “वक्त की नज़ाकत ध्यान में रखकर हम कैसे प्रचार में जी-जान से लगे रह सकते हैं।” चर्चा। एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक प्रचारक बाइबल सिखाती है किताब या कोई ट्रैक्ट पेश कर रहा है।
15 मि: जी-जान से प्रचार में लगे रहने के लिए अच्छी तैयारी कीजिए। 15 अगस्त, 2014 की प्रहरीदुर्ग पेज 14-15, पैराग्राफ 14-20 में दी जानकारी पर चर्चा। हाज़िर लोगों से पूछिए कि आपकी मंडली के इलाके में लोग किन बातों को लेकर चिंता में हैं। हम प्रचार में इन विषयों पर कैसे चर्चा कर सकते हैं? दो पायनियरों या एक शादीशुदा जोड़े से प्रदर्शन करवाइए। इसमें वे दिखाएँगे कि प्रहरीदुर्ग के इस लेख में दी जानकारी का इस्तेमाल करके ऐसी पेशकश कैसे तैयार की जा सकती हैं, जो इलाके के लोगों को दिलचस्प लगेंगी। प्रदर्शन में हिस्सा लेनेवाले तय कर सकते हैं कि वे कौन-सा साहित्य पेश करेंगे।
गीत 33 और प्रार्थना