17 नवंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
17 नवंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 33 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 4 पैरा. 5-12 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: व्यवस्थाविवरण 23-27 (10 मि.)
नं. 1: व्यवस्थाविवरण 25:17–26:10 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: पवित्र शक्ति क्या है—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 16क (5 मि.)
नं. 3: 10 विपत्तियाँ—बाइबल कहानियाँ कहानी 32 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: “सरेआम गवाही देने का एक दिलचस्प और असरदार तरीका।” सवाल और जवाब। अगर आपकी मंडली का प्रचार इलाका ऐसा है, जहाँ लोगों की काफी आवा-जाही रहती है, तो सेवा निगरान का इंटरव्यू लीजिए और पूछिए कि मंडली के प्रचार इलाके में सरेआम गवाही देने के क्या इंतज़ाम किए गए हैं और भाई-बहनों को भी इससे जुड़े अनुभव बताने को कहिए।
20 मि: “क्या आप पायनियर सेवा कर सकते हैं?” एक प्राचीन के ज़रिए पैराग्राफ 1 से 21 पर चर्चा।
गीत 47 और प्रार्थना