26 जनवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
26 जनवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 44 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 7 पैरा. 14-18, पेज 57, 58 पर दिए बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: न्यायियों 5-7 (8 मि.)
नं. 1: न्यायियों 7:12-25 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: अम्नोन—विषय: सिर्फ शारीरिक इच्छाओं को पूरा करनेवाला प्यार एक व्यक्ति को बरबाद कर देता है—2शमू 13:1-29 (5 मि.)
नं. 3: ऐसे तरीके जिनसे हम यहोवा के बारे में सीख सकते हैं—वचन को जानिए पेज 5 पैरा. 1-4 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: ‘मन के बड़े दीन स्वभाव से प्रभु के दास बनकर सेवा करते रहो।’—प्रेषि. 20:19.
15 मि: जनवरी और फरवरी के लिए साहित्य पेशकश। चर्चा। हाज़िर लोगों से कहिए कि वे खुशखबरी ब्रोशर पेश करने में मिले अच्छे अनुभव बताएँ। एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए कि यह ब्रोशर कैसे पेश किया जा सकता है। इसके बाद, “प्रचार के लिए फौरन क्यों निकलें?” लेख पर चर्चा कीजिए।
15 मि: प्रभु के दास बनकर सेवा करनेवाले प्राचीन—प्रहरीदुर्ग अध्ययन चलानेवाला भाई। आगे दिए सवाल पूछकर प्रहरीदुर्ग अध्ययन चलानेवाले भाई का इंटरव्यू लीजिए: प्रहरीदुर्ग अध्ययन चलाने में क्या-क्या शामिल है? प्रहरीदुर्ग अध्ययन की आप कैसे तैयारी करते हैं? आप हाथ उठानेवाले हर व्यक्ति को जवाब देने का मौका क्यों नहीं दे पाते? प्रहरीदुर्ग की पढ़ाई करनेवाला, जवाब देनेवाले और माइक्रोफोन सँभालनेवाले भाई प्रहरीदुर्ग अध्ययन को फायदेमंद और दिलचस्प बनाने में कैसे सहयोग दे सकते हैं?
गीत 24 और प्रार्थना