प्रचार के लिए फौरन क्यों निकलें?
जब हम प्रचार की सभा के लिए इकट्ठा होते हैं, तो हम अपने भाई-बहनों के बीच होते हैं और लाज़िमी है हम उनसे बात करना चाहेंगे। मगर जब सभा खत्म होती है, तो हमें फौरन प्रचार के इलाके के लिए निकल जाना चाहिए। हमारा प्रचार काम ऐसा है जिसे जल्द-से-जल्द करना है। (2 तीमु. 4:2) हम प्रचार इलाके के लिए निकलने में जितनी ज़्यादा देर करेंगे, प्रचार के लिए हमारे पास उतना ही कम समय बचेगा। जब हम प्रचार में अपने भाई-बहनों के साथ काम करेंगे, तब उनसे संगति करने और हौसला बढ़ानेवाली बातचीत करने के लिए हमारे पास बहुत-से मौके होंगे। जब हम इधर-उधर समय गँवाए बिना, इलाके के लिए निकलते हैं तो यह दिखाता है कि हम यहोवा और उसके बेटे के दास बनकर सेवा करने में कितने मेहनती हैं!—रोमि. 12:11.