2 फरवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
2 फरवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 39 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 8 पैरा. 1-7, पेज 61, 62 पर दिए बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: न्यायियों 8-10 (8 मि.)
नं. 1: न्यायियों 8:13-27 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: बाइबल कैसे लिखवायी गयी?—वचन को जानिए पेज 6 पैरा. 1-5 (5 मि.)
नं. 3: अन्द्रियास—विषय: खास नहीं, मगर मिलनसार और वफादार—मत्ती 4:18-20; मर 1:14, 16-20; यूह 1:35-41; 6:8, 9; 12:20-22; प्रेषि 1:13 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: ‘मन के बड़े दीन स्वभाव से प्रभु के दास बनकर सेवा करते रहो।’—प्रेषि. 20:19
10 मि: फरवरी में पत्रिकाएँ पेश कीजिए। चर्चा। शुरूआत में ही, इस पेज पर दिए पेशकश के नमूने का इस्तेमाल करके एक प्रदर्शन दिखाइए कि जनवरी से मार्च की सजग होइए! कैसे पेश की जा सकती है। इसके बाद, पेशकश के नमूने में शुरू से आखिर तक दी जानकारी पर गौर कीजिए।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: आपका क्या अनुभव रहा? चर्चा। प्रचारकों से पूछिए कि “प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—गुस्सा करनेवाले घर-मालिक से कैसे पेश आएँ,” लेख में दिए मुद्दे लागू करने से उन्हें क्या फायदा हुआ। साथ ही, कुछ अच्छे अनुभव बताने के लिए कहिए।
गीत 9 और प्रार्थना