सेवा के खास आँकड़े
अगस्त 2014
आपको यह जानकर बेहद खुशी होगी कि अगस्त में चलाया गया खास अभियान हमारे देश में अब तक का सबसे बड़ा अभियान रहा है, ठीक जैसे शासी निकाय ने उम्मीद की थी। इस महीने 20,314 प्रचारकों, 20,697 पायनियरों और सहयोगी पायनियरों और 299 खास पायनियरों ने मिलकर कुल 1,03,86,681 ट्रैक्ट और ब्रोशर पेश किए। सालाना रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले सेवा साल के दौरान प्रचारकों की गिनती में 7 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। प्रचारकों और पायनियरों की कुल गिनती 41,310 तक पहुँच गयी है। अब भी इस देश में बहुत सारा काम करना बाकी है। “इसलिए खेत के मालिक से बिनती करो कि वह कटाई के लिए और मज़दूर भेज दे।”—मत्ती 9:38.