9 फरवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
9 फरवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 6 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 8 पैरा. 8-16 (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: न्यायियों 11-14 (8 मि.)
नं. 1: न्यायियों 13:15-25 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: हन्ना—विषय: सच्चाई के खिलाफ कड़ा विरोध करना बेकार है—यूह 2:13-16; मत्ती 21:12, 13; मर 11:15-17; लूका 2:42-49; 19:45, 46 (5 मि.)
नं. 3: क्या बाइबल विज्ञान से जुड़ी बातों के बारे में सही जानकारी देती है?—वचन को जानिए पेज 7 पैरा. 1-3 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: “बढ़िया कामों के लिए जोशीले” बनिए!—तीतुस 2:14.
15 मि: “‘बढ़िया कामों के लिए जोशीले’ क्यों बनें?” चर्चा। एक जून, 2002 की प्रहरीदुर्ग के पेज 23, पैराग्राफ 17-19 में दी जानकारी को शामिल कीजिए।
15 मि: “समझ-बूझ से काम लेते हुए खुशखबरी सुनाना।” चर्चा। पैराग्राफ 3 पर चर्चा करने के बाद दो छोटे-से प्रदर्शन दिखाइए कि घर-मालिक के हालात को ध्यान में रखते हुए पेशकश में फेरबदल कैसे की जा सकती है। प्रदर्शन सिर्फ उस वक्त तक दिखाया जाना चाहिए, जब प्रचारक अपनी पेशकश में फेरबदल कर ले, फिर चाहे वह बातचीत की शुरूआत में हो, या बातचीत शुरू करने के बाद।
गीत 33 और प्रार्थना