2 मार्च से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
2 मार्च से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 19 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो किताब अध्या. 9, पैरा. 8-18 (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: रूत 1-4 (8 मि.)
नं. 1: रूत 3:14–4:6 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: अक्विला—विषय: जोश के साथ प्रचार कीजिए और मेहमान-नवाज़ी दिखाइए—प्रेषि 18:1-3, 18, 19, 26; रोमि 16:3, 5; 1कुरिं 16:19; 1तीमु 1:3; 2तीमु 4:19 (5 मि.)
नं. 3: राज के राजा, यीशु मसीह की नम्रता और ताकत—वचन को जानिए पेज 8 पैरा. 5—पेज 9 पैरा. 4 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: “बढ़िया कामों के लिए जोशीले” बनिए!—तीतुस 2:14.
15 मि: “जोश के साथ एक-दूसरे को बढ़िया कामों के लिए उकसाइए।” चर्चा। बताइए कि फरवरी में सेवा सभा के दौरान महीने के विषय पर कैसे ज़ोर दिया गया।
15 मि: आपका क्या अनुभव रहा? चर्चा। हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्हें “समझ-बूझ से काम लेते हुए खुशखबरी सुनाना” लेख में दिए मुद्दों को लागू करने से क्या फायदा हुआ।
गीत 9 और प्रार्थना