9 मार्च से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
9 मार्च से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 35 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 9 पैरा. 19-24, पेज 73 पर दिया बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 शमूएल 1-4 (8 मि.)
नं. 1: 1 शमूएल 2:30-36 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: बाइबल में मसीहा के बारे में पहले से क्या बताया गया था?—वचन को जानिए पेज 10 (5 मि.)
नं. 3: आसा—विषय: शुद्ध उपासना के लिए जोश दिखाइए—2इति 14:1-15; 15:1-15 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: “हर अच्छे काम के लिए तैयार रहें।”—तीतुस 3:1.
10 मि: “हर अच्छे काम के लिए तैयार रहें।” महीने के विषय पर आधारित भाषण। नीतिवचन 21:5, तीतुस 3:1 और 1 पतरस 3:15 पढ़िए और इन्हें समझाइए। बताइए कि अच्छी तैयारी करने से मसीहियों को कैसे फायदा होता है। चंद शब्दों में इस महीने की सेवा सभा में होनेवाले कुछ भागों के बारे में बताइए और समझाइए कि वे इस महीने के विषय से कैसे जुड़े हैं।
10 मि: परमेश्वर की सेवा स्कूल निगरान का इंटरव्यू लीजिए। स्कूल निगरान के नाते आपकी कौन-कौन-सी ज़िम्मेदारियाँ हैं? आप हर हफ्ते स्कूल लेने के लिए कैसे तैयारी करते हैं? हर विद्यार्थी को अपने भाग की अच्छी तैयारी क्यों करनी चाहिए? अगर हाज़िर सभी लोग उस हफ्ते होनेवाले भागों के बारे में पहले से पढ़कर आएँ, तो उन्हें क्या फायदा होगा?
10 मि: “क्या आप स्मारक के लिए तैयारी कर रहे हैं?” चर्चा। चंद शब्दों में मार्च 2013 की हमारी राज-सेवा के पेज 2 पर दी जानकारी के बारे में बताइए। एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक प्रचारक स्मारक में आनेवाले एक व्यक्ति का स्वागत करता है।
गीत 8 और प्रार्थना