नए लोगों का स्वागत कीजिए!
1. हम किस मौके पर शानदार गवाही दे सकते हैं और क्यों?
1 सालाना स्मारक का दिन हमें लोगों को गवाही देने का बढ़िया मौका देता है। इस साल उम्मीद है कि स्मारक में एक करोड़ से भी ज़्यादा दिलचस्पी दिखानेवाले हाज़िर होंगे। इन सबको यह जानने का मौका मिलेगा कि फिरौती के ज़रिए कैसे यहोवा और यीशु ने अपना महान प्यार ज़ाहिर किया है। (यूह. 3:16; 15:13) वे सीखेंगे कि यहोवा के इस तोहफे के ज़रिए उन्हें क्या आशीषें मिल सकती हैं। (यशा. 65:21-23) इस समारोह पर भाषण देनेवाले भाई के साथ-साथ सभी मसीही भाई-बहनों के आगे गवाही देने का बढ़िया मौका है। हम आनेवालों का गर्मजोशी से स्वागत करके उन्हें शानदार गवाही दे सकते हैं।—रोमी. 15:7
2. हम किस तरह स्मारक में आनेवालों का गर्मजोशी से स्वागत कर सकते हैं?
2 सीट ढूँढ़कर एक ही जगह पर बैठे-बैठे कार्यक्रम के शुरू होने का इंतज़ार करने के बजाय, कितना अच्छा होगा कि आप नए लोगों से मिलने में खुद पहल करें। हो सकता है, नए लोग घबराए हुए हों और वे नहीं जानते कि क्या होनेवाला है। अगर हम मुसकुराकर गर्मजोशी से उनका स्वागत करेंगे तो उन्हें अच्छा महसूस होगा। यह पता करने के लिए कि नया व्यक्ति न्यौता मिलने पर समारोह में हाज़िर हुआ है, आप कुछ इस तरह उनसे पूछ सकते हैं: “क्या आप पहली बार हमारी सभा में हाज़िर हुए हैं? या आप हममें से किसी को जानते हैं?” हो सके तो उन्हें अपने पास बिठाइए और अपनी बाइबल और गीत ब्रोशर उन्हें दिखाइए। अगर राज-घर में स्मारक मनाया जा रहा है, तो आप उसे अपने साथ ले जाकर राज-घर का दौरा करा सकते हैं। भाषण खत्म होने के बाद उसके सवालों के जवाब देने के लिए मौजूद रहिए। अगर राज-घर में दूसरी मंडली का भी स्मारक समारोह रखा गया है और आपकी मंडली को वह जगह जल्दी खाली करनी है, तो आप उनसे कुछ ऐसा कह सकते हैं: “मैं जानना चाहूँगा कि आपको आज का कार्यक्रम कैसा लगा, क्या मैं आपसे दोबारा मिलकर इस बारे में बात कर सकता हूँ?” किसी और दिन उससे मिलने का इंतज़ाम कीजिए। प्राचीन खास तौर से स्मारक में आए उन लोगों का हौसला बढ़ाने की कोशिश करते हैं, जो सच्चाई में ठंडे पड़ चुके हैं।
3. स्मारक में आनेवालों का गर्मजोशी से स्वागत करना क्यों ज़रूरी है?
3 हाज़िर होनेवालों में ऐसे बहुत-से नए लोग होगें जो यहोवा के लोगों के बीच की खुशी, शांति और एकता पहली बार महसूस करेंगे। (भजन 29:11; यशायाह 11:6-9; 65:13, 14) स्मारक में आए नए लोग अपने साथ कौन-सी यादें लेकर लौटेंगे? यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि हम उनका स्वागत किस तरह करते हैं।