20 अप्रैल से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
20 अप्रैल से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 9 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 12 पैरा. 1-8, पेज 96 पर दिया बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 शमूएल 23-25 (8 मि.)
नं. 1: 1 शमूएल 23:13-23 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: भविष्य के बारे में बाइबल क्या वादा करती है?—वचन को जानिए पेज 16 पैरा. 1-3 (5 मि.)
नं. 3: बारूक—विषय: यहोवा की सेवा निस्वार्थ भावना से कीजिए—यिर्म 32:9-16; 36:1-32; 43:4-7; 45:1-5 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: बुद्धिमानों की तरह चलो और “तय वक्त का पूरा-पूरा इस्तेमाल करो जिससे तुम्हें फायदा हो।”—इफि. 5:15, 16.
15 मि: “किताबें-पत्रिकाएँ लगाकर सरेआम गवाही कैसे दी जा सकती है।” चर्चा। एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें दो प्रचारक ट्रॉली या मेज़ के पास खड़े हैं। एक प्रचारक वहाँ से गुज़रनेवाले एक व्यक्ति को देखकर सिर्फ मुसकराता है। फिर दूसरा प्रचारक वहाँ से गुज़रनेवाले अगले व्यक्ति को देखकर मुसकराता है, जब वह व्यक्ति पास आता है, तो प्रचारक उससे एक सवाल पूछता है और एक दिलचस्प बातचीत शुरू हो जाती है। हम प्रचार करते वक्त इस तरीके को कैसे अपना सकते हैं, भले ही हम गवाही देने के लिए ट्रॉली या मेज़ का इस्तेमाल न कर रहे हों?
15 मि: स्मारक में आए लोगों से दोबारा मिलने जाइए। भाषण। बताइए कि स्मारक में कितने लोग हाज़िर हुए थे और कुछ अनुभव बताइए। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे दिलचस्पी लेनेवाले उन लोगों से दोबारा मिलने जाएँ, जो स्मारक में आए थे और बाइबल अध्ययन शुरू करने की कोशिश करें। जो लोग स्मारक में आए थे, लेकिन जिन्होंने सच्चाई में तरक्की नहीं की और मंडली की सभाओं में नहीं आते, उनसे दोबारा मिलने पर बाइबल सिखाती है किताब से अध्ययन शुरू करने की कोशिश कीजिए। एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें प्रचारक बाइबल अध्ययन शुरू करने के मकसद से वापसी भेंट करता है।
गीत 28 और प्रार्थना