सेवा के खास आँकड़े
नवंबर 2014
हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नवंबर 2014 में हमने एक बार फिर प्रचारकों का शिखर हासिल किया है। उस महीने 41,428 प्रचारकों ने रिपोर्ट दी। इसके अलावा हमने उस महीने चार और नए शिखर हासिल किए। वे हैं, पायनियर: 5,628; किताबें: 33,565; पत्रिकाएँ: 6,56,477; और बाइबल अध्ययन: 53,856. वाकई, जोश से की गयी आपकी सेवा पर यहोवा आशीष दे रहा है।