पेशकश के नमूने
सजग होइए! अप्रैल से जून
“ईश्वर है या नहीं, इस बारे में लोगों की अलग-अलग राय है। आप क्या सोचते हैं, जो ईश्वर को मानते हैं, उनके पास अच्छे भविष्य की आशा है, या उनके पास जो ईश्वर को नहीं मानते? [जवाब के लिए रुकिए।] परमेश्वर ने एक वादा किया है, जिससे हमें एक सुनहरे भविष्य की आशा मिलती है। क्या यह बात मैं आपको पवित्र शास्त्र से पढ़कर सुना सकता हूँ? [अगर घरवाले राज़ी हों, तो भजन 37:10, 11 पढ़िए।] इस पत्रिका में चार वजह बतायी गयी हैं कि क्यों यह पता लगाना अच्छा होगा कि कोई ईश्वर है या नहीं।”