25 मई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
25 मई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 29 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 13 पैरा. 17-24 (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 शमूएल 13-15 (8 मि.)
नं. 1: 2 शमूएल 13:34–14:7 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: काम के बारे में बाइबल क्या कहती है?—वचन को जानिए पेज 20 पैरा. 1-3 (5 मि.)
नं. 3: बसलेल—विषय: यहोवा की पवित्र शक्ति उसके सेवकों को हर अच्छे काम के लिए निपुण करती है—निर्ग 31:3-6; 35:4–36:7; 2इति 1:1-6 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: सब किस्म के लोगों को सच्चाई का सही ज्ञान हासिल करने में मदद कीजिए।—1 तीमु. 2:3, 4.
10 मि: एक प्रचार समूह निगरान का इंटरव्यू लीजिए। प्रचार समूह निगरान होने के नाते, आपकी क्या-क्या ज़िम्मेदारियाँ हैं? आप एक चरवाहे की तरह अपने समूह की कैसे देखभाल करते हैं और प्रचार काम में कैसे उनकी मदद करते हैं? प्रचारकों के लिए यह क्यों ज़रूरी है कि वे अपना पता और फोन नंबर बदलने पर आपको बताएँ? कभी-कभी प्राचीन यह फैसला क्यों लेते हैं कि मंडली के सभी प्रचार समूह एक-साथ इकट्ठा होने के बजाय, अलग-अलग मिलें?
20 मि: “जो देख नहीं सकते, उन्हें यहोवा के बारे में जानने में मदद कीजिए।” सवाल और जवाब। एक प्रदर्शन भी दिखाइए।
गीत 44 और प्रार्थना