15 जून से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
15 जून से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 42 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 14 पैरा. 11-20 (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 शमूएल 22-24 (8 मि.)
नं. 1: 2 शमूएल 22:21-32 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: कैन—विषय: सलाह मिलने पर हम जो रवैया दिखाते हैं, वह ज़ाहिर करता है कि हम कैसे इंसान हैं—उत्प 4:1-15; गला 5:19, 20; इब्रा 11:4; याकू 1:14, 15 (5 मि.)
नं. 3: प्यार और बात मानने से खुशी मिलती है—वचन को जानिए पेज 22 पैरा. 4-6 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: “प्राचीनकाल के दिनों को स्मरण करो।”—व्यव. 32:7.
12 मि: आपको बाइबल का कौन-सा किरदार सबसे अच्छा लगता है? इंटरव्यू और भाषण। मंडली में दो या तीन छोटे बच्चों का इंटरव्यू लेकर भाग की शुरूआत कीजिए। उनसे पूछिए उन्हें बाइबल का कौन-सा किरदार सबसे अच्छा लगता है? बाइबल में उसके किन कामों के बारे में बताया है? बाइबल के उस किरदार की तरह वे क्या-क्या काम करना चाहते हैं? इसके बाद, भाषण में बताइए कि कैसे बच्चे महान शिक्षक से सीखिए, बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब और वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा जैसी किताबों से बाइबल के किरदारों के बारे में सीखकर फायदा पा सकते हैं। छोटे बच्चों के माता-पिताओं को बढ़ावा दीजिए कि वे इन किताबों का इस्तेमाल करके अपने बच्चों को “प्राचीनकाल के दिनों” के बारे में सिखाएँ।—व्यव. 32:7.
18 मि: “तजुरबेकार प्रचारकों से सीखना।” चर्चा। पैराग्राफ 2 पर चर्चा करते वक्त हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्हें एक तजुरबेकार प्रचारक के साथ प्रचार करके कैसे फायदा हुआ।
गीत 4 और प्रार्थना