पेशकश के नमूने
सजग होइए! जुलाई से सितंबर
“आजकल कई लोग बीमार हैं, इसलिए हम आपको एक ऐसी बात बताने आए हैं, जिससे आपको बहुत तसल्ली मिलेगी। ज़रा सोचिए अगर हम कभी बीमार ही न पड़ें, तो हमारी ज़िंदगी कैसी होगी? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको इस बारे में पवित्र शास्त्र में दिया एक वादा पढ़कर सुना सकता हूँ? [अगर उस व्यक्ति को दिलचस्पी हो, तो यशायाह 33:24क पढ़िए।] लेकिन जब तक यह भविष्यवाणी पूरी होती है, हम अच्छी सेहत पाने के लिए पाँच तरीके अपना सकते हैं। इस पत्रिका में वे तरीके बताए गए हैं।”