10 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
10 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 37 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 17 पैरा. 1-7 (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 राजा 21-22 (8 मि.)
नं. 1: 1 राजा 22:13-23 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: आप परमेश्वर के करीब कैसे आ सकते हैं?—वचन को जानिए पेज 28 पैरा. 1-4 (5 मि.)
नं. 3: दलीला—विषय: पैसे का प्यार हमें धोखेबाज़ बना सकता है—न्यायि 16:1-21 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: “मैं तो अपने घराने समेत यहोवा ही की सेवा नित करूँगा।”—यहो. 24:15.
10 मि: “मैं तो अपने घराने समेत यहोवा ही की सेवा नित करूँगा।” महीने के विषय पर आधारित भाषण। व्यवस्थाविवरण 6:6, 7; यहोशू 24:15 और नीतिवचन 22:6 पढ़िए और बताइए कि इन्हें कैसे लागू किया जा सकता है। इस बात पर ज़ोर दीजिए कि परिवार के सभी सदस्यों को यहोवा के साथ मज़बूत रिश्ता बनाने में मदद करने की ज़िम्मेदारी पतियों और पिताओं की है। बताइए कि इस मामले में परिवारों की मदद करने के लिए हमारे संगठन ने क्या-क्या इंतज़ाम किए हैं। चंद शब्दों में इस महीने की सेवा सभा में होनेवाले कुछ भागों के बारे में बताइए और समझाइए कि वे महीने के विषय से कैसे जुड़े हैं।
20 मि: “प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—नए प्रचारकों को सिखाना।” चर्चा। हाज़िर लोगों से पूछिए कि माता-पिता अपने बच्चों को परमेश्वर की सेवा में तरक्की करने में मदद करने के लिए इस लेख में दिए सिद्धांतों को कैसे लागू कर सकते हैं। एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक पिता अपने बेटे या बेटी के साथ तैयारी कर रहा है कि वे कैसे गवाही दे सकते हैं।
गीत 45 और प्रार्थना