पेशकश के नमूने
सजग होइए! जनवरी से मार्च
“हम आज लोगों से सेहत से जुड़ी एक ऐसी समस्या पर बात कर रहे हैं जिससे काफी लोग परेशान हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक हर चौथे व्यक्ति को कभी-न-कभी मानसिक रोग होता है। उसे या तो निराशा हो सकती है या कोई और मानसिक रोग। क्या आपको भी लगता है कि यह बीमारी आज-कल बहुत आम हो गयी है? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको शास्त्र से एक वचन दिखा सकता हूँ? यह वचन हमें आशा देता है कि भविष्य में धरती पर से हर तरह की बीमारी और दर्द मिटा दिया जाएगा। [अगर घर-मालिक इजाज़त देता है तो प्रकाशितवाक्य 21:3, 4 पढ़िए।] यह पत्रिका मानसिक रोग के बारे में कुछ ऐसी बातें बताती है जो हर किसी को मालूम होनी चाहिए।”