पेशकश के नमूने
प्रहरीदुर्ग अप्रैल से जून
“सरकार में हमेशा से ही भ्रष्टाचार की समस्या रही है। आपको क्या लगता है, इसकी क्या वजह है?” [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको इस बारे में पवित्र शास्त्र से कुछ पढ़कर सुना सकता हूँ? [अगर घर-मालिक राज़ी हो, तो सभोपदेशक 7:20 पढ़िए।] इस पत्रिका में बताया गया है कि भ्रष्टाचार खत्म करने के बारे में पवित्र शास्त्र में क्या लिखा है। मैं चाहता हूँ कि आप इसे पढ़ें। यह आपके लिए है।”