17 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
17 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 24 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 17 पैरा. 8-14, पेज 137 पर दिया बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 राजा 1-4 (8 मि.)
नं. 1: 2 राजा 1:11-18 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: दीना—विषय: बुरी संगति करने के भयानक अंजाम होते हैं—उत्प 34:1-31 (5 मि.)
नं. 3: ऐसे काम जो हमें परमेश्वर के करीब ला सकते हैं—वचन को जानिए पेज 28 पैरा. 5–पेज. 29 पैरा. 3 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: “मैं तो अपने घराने समेत यहोवा ही की सेवा नित करूँगा।”—यहो. 24:15.
15 मि: क्या मंडली की सभाओं में हाज़िर होना आपके परिवार का दस्तूर है? इब्रानियों 10:24, 25 पर आधारित भाषण। एक ऐसे परिवार का इंटरव्यू लीजिए, जिसमें बच्चे हैं। परिवार का मुखिया कैसे इस बात का ध्यान रखता है कि परिवार के सभी सदस्य लगातार सभाओं में हाज़िर हों? पूरा परिवार लगातार सभाओं में आए, इसके लिए परिवार का हर सदस्य क्या करता है? वे सभाओं में जवाब देने के लिए कब तैयारी करते हैं? सभाओं में हाज़िर होने के लिए वे क्या त्याग करते हैं? आखिर में सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे लगातार सभाओं में हाज़िर हों और उनमें हिस्सा लें।
15 मि: समय का पाबंद क्यों हों? 15 अगस्त, 2010 की प्रहरीदुर्ग के पेज 25 से 28 में दी जानकारी पर चर्चा। उपशीर्षक “समय का पाबंद होने की चुनौतियाँ” पर चर्चा करते वक्त हाज़िर लोगों से पूछिए की समय का पाबंद होने के लिए क्या बात उनकी मदद करती है।
गीत 44 और प्रार्थना