24 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
24 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 26 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 17 पैरा. 15-19 (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 राजा 5-8 (8 मि.)
नं. 1: 2 राजा 6:20-31 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: बाइबल के इब्रानी शास्त्र की किताबों में क्या अलग-अलग जानकारी दी गयी है?—वचन को जानिए पेज 30 (5 मि.)
नं. 3: दोएग—विषय: जो लोग बुराई से प्यार करते हैं, उनसे सावधान रहिए—1 शमू 22:6-20 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: “मैं तो अपने घराने समेत यहोवा ही की सेवा नित करूँगा।”—यहो. 24:15.
15 मि: मंडली की ज़रूरतें।
15 मि: आप अपनी पारिवारिक उपासना और भी अच्छी तरह कैसे कर सकते हैं? जनवरी 2011 की हमारी राज-सेवा, पेज 6 पर दी जानकारी पर चर्चा। इस बात पर ज़ोर दीजिए कि पारिवारिक उपासना में जिस विषय पर चर्चा की जाती है, वह परिवार की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर चुना गया हो। और विषय कुछ ऐसा होना चाहिए जिससे यहोवा और उसके वादों पर विश्वास मज़बूत हो।
गीत 1 और प्रार्थना