31 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
31 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 45 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 18 पैरा. 1-5, पेज 142, 144 पर दिए बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 राजा 9-11 (8 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा (20 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: “मैं तो अपने घराने समेत यहोवा ही की सेवा नित करूँगा।”—यहो. 24:15.
15 मि: क्या आपको ‘सही वक्त पर खाना’ मिल रहा है? 15 अगस्त 2014 की प्रहरीदुर्ग, पेज 3-5 पर दिए लेख पर आधारित भाषण। सभी लोगों को बढ़ावा दीजिए कि वे उस आध्यात्मिक खाने से पूरा-पूरा फायदा पाएँ, जो उनके पास उपलब्ध है।
15 मि: 2016 के सेवा साल के लिए आपने परमेश्वर की सेवा में क्या लक्ष्य रखे हैं? संगठित किताब, पेज 118, पैराग्राफ 3 में दी जानकारी पर चर्चा। एक प्रदर्शन दिखाइए, जिसमें पति-पत्नी नए सेवा साल के लिए परमेश्वर की सेवा में रखे अपने लक्ष्यों के बारे में बातचीत कर रहे हैं।
गीत 10 और प्रार्थना