12 अक्टूबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
12 अक्टूबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 45 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 19 पैरा. 12-20, पेज 152 पर दिया बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 इतिहास 5-7 (8 मि.)
नं. 1: 1 इतिहास 6:48-60 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: कभी नाश नहीं की जाएगी, न वीरान होगी—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 19ख (5 मि.)
नं. 3: एलीहू—विषय: सच्चे दोस्त एक-दूसरे से सच बोलते हैं—अय्यू 32:1-9, 18, 21, 22; 36:11; 37:14, 23, 24 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: “विश्वास में मज़बूती पाते रहो” और “उसमें जड़ पकड़कर मज़बूत बने रहो।”—कुलु. 2:6, 7.
10 मि: “विश्वास में मज़बूती पाते रहो” और “उसमें जड़ पकड़कर मज़बूत बने रहो।” महीने के विषय पर आधारित भाषण। ‘विश्वास में मज़बूती पाते रहने’ और ‘उसमें जड़ पकड़कर मज़बूत बने रहने’ का क्या मतलब है और हम यह कैसे कर सकते हैं? (1 जून, 1998 की प्रहरीदुर्ग के पेज 10-12 देखिए।) कुलुस्सियों 2:6, 7; इब्रानियों 6:1 और यहूदा 20, 21 पढ़िए और बताइए कि इन्हें कैसे लागू किया जा सकता है। चंद शब्दों में इस महीने की सेवा सभा में होनेवाले कुछ भागों के बारे में बताइए और समझाइए कि वे महीने के विषय से कैसे जुड़े हैं।
20 मि: “प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—अच्छी तरह अध्ययन करने की आदत डालने में विद्यार्थी की मदद करना।” चर्चा। एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक तजुरबेकार प्रचारक एक बाइबल विद्यार्थी को दिखाता है कि वह वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी या फिर खोजबीन गाइड का इस्तेमाल करके कैसे बाइबल से जुड़े किसी सवाल का जवाब पा सकता है।
गीत 32 और प्रार्थना