20-26 जुलाई
निर्गमन 10-11
गीत 65 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“मूसा और हारून ने हिम्मत से काम लिया”: (10 मि.)
निर्ग 10:3-6—मूसा और हारून ने निडर होकर फिरौन को आठवें कहर के बारे में बताया (प्र09 7/15 पेज 20 पै 6)
निर्ग 10:24-26—फिरौन के दबाव के बावजूद मूसा और हारून ने यहोवा की आज्ञाओं से समझौता नहीं किया
निर्ग 10:28; 11:4-8—मूसा और हारून ने हिम्मत से फिरौन को दसवें कहर के बारे में बताया (इंसाइट-2 पेज 436 पै 4)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
निर्ग 10:1, 2—इन आयतों से माता-पिता क्या सीख सकते हैं? (प्र95 9/1 पेज 11 पै 11)
निर्ग 11:7—यहोवा के कहने का क्या मतलब था कि ‘इसराएलियों पर एक कुत्ता भी नहीं भौंकेगा’? (इंसाइट-1 पेज 783 पै 5)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) निर्ग 10:1-15 (जी-जान गुण 10)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
वापसी भेंट का वीडियो: (5 मि.) चर्चा। वीडियो दिखाइए। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए: जिस तरह प्रचारक ने व्यक्ति से तर्क किया, उससे आपने क्या सीखा? अगर आप उस प्रचारक की जगह होते, तो प्रकाशनों के पिटारे में से किसी प्रकाशन के बारे में कैसे बताते?
वापसी भेंट: (4 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। व्यक्ति को सभा में बुलाइए। (जी-जान गुण 8)
वापसी भेंट: (4 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर प्रकाशनों के पिटारे में से कोई प्रकाशन दीजिए। (जी-जान गुण 12)
जीएँ मसीहियों की तरह
“सृष्टि से हम हिम्मत के बारे में क्या सीख सकते हैं?”: (15 मि.) चर्चा। हिम्मत से काम लेना सृष्टि से सीखिए वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) 10 सवाल ब्रोशर, सवाल 3
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि. या कम)
गीत 90 और प्रार्थना