वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • ijwbq लेख 115
  • महा-संकट क्या है?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • महा-संकट क्या है?
  • पवित्र शास्त्र से जवाब जानिए
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • शास्त्र से जवाब
  • “महा-संकट” के दौरान वफादार रहिए
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2019
  • प्रभु का दिन आप के लिए क्या अर्थ रखेगा?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1989
  • “हमें बता, ये सब बातें कब होंगी?”
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2013
  • परमेश्‍वर का राज अपने दुश्‍मनों को मिटा देगा
    परमेश्‍वर का राज हुकूमत कर रहा है!
और देखिए
पवित्र शास्त्र से जवाब जानिए
ijwbq लेख 115
महा-संकट से बचकर निकलनेवाले लोग एक-दूसरे को पकड़े हुए हैं

महा-संकट क्या है?

शास्त्र से जवाब

महा-संकट मुश्‍किलों से भरा ऐसा भयानक दौर होगा, जैसा इंसानों ने आज तक कभी नहीं देखा। बाइबल में लिखी भविष्यवाणी के मुताबिक यह “आखिरी दिनों” में या “अंत के समय” में होगा। (2 तीमुथियुस 3:1; दानियेल 12:4) यह ‘ऐसा संकट होगा जैसा सृष्टि की शुरूआत से, जो परमेश्‍वर ने रची है, न अब तक आया है और न फिर कभी आएगा।’​—मरकुस 13:19; दानियेल 12:1; मत्ती 24:21, 22.

महा-संकट के दौरान होनेवाली घटनाएँ

  • झूठे धर्मों का नाश। इतनी तेज़ी से झूठे धर्मों का नाश होगा कि लोग हैरान रह जाएँगे। (प्रकाशितवाक्य 17:1, 5; 18:9, 10, 21) दुनिया की सरकारें संयुक्‍त राष्ट्र के ज़रिए ऐसा करेंगी और यह परमेश्‍वर की मरज़ी से होगा।​—प्रकाशितवाक्य 17:3, 15-18.a

  • सच्चे धर्म के लोगों पर हमला। राष्ट्रों का गठबंधन, जिसे यहेजकेल के दर्शन में ‘मागोग देश का गोग’ कहा गया है, सच्चा धर्म माननेवाले लोगों को मिटाने की कोशिश करेगा। लेकिन परमेश्‍वर अपने उपासकों को इस हमले से बचाएगा।​—यहेजकेल 38:1, 2, 9-12, 18-23.

  • सभी इंसानों का न्याय। यीशु सभी इंसानों का न्याय करेगा और “लोगों को एक-दूसरे से अलग करेगा, ठीक जैसे एक चरवाहा भेड़ों को बकरियों से अलग करता है।” (मत्ती 25:31-33) यीशु यह न्याय इस आधार पर करेगा कि लोग उसके “भाइयों” का साथ देते हैं या नहीं, जो स्वर्ग में उसके साथ राज करेंगे।​—मत्ती 25:34-46.

  • स्वर्ग में राज करनेवालों का इकट्ठा किया जाना। जिन वफादार मसीहियों को मसीह के साथ राज करने के लिए चुना गया है, उनका धरती पर जीवन खत्म होगा और उन्हें स्वर्ग में ज़िंदा किया जाएगा।​—मत्ती 24:31; 1 कुरिंथियों 15:50-53; 1 थिस्सलुनीकियों 4:15-17.

  • हर-मगिदोन का युद्ध। ‘सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर के महान दिन के इस युद्ध’ को “यहोवा का दिन” भी कहा गया है। (प्रकाशितवाक्य 16:14, 16; यशायाह 13:9; 2 पतरस 3:12) न्याय के दौरान जो लोग सज़ा के लायक ठहरेंगे, मसीह उनका नाश कर देगा। (सपन्याह 1:18; 2 थिस्सलुनीकियों 1:6-10) तब दुनिया की सरकारों का भी नाश कर दिया जाएगा, जिन्हें बाइबल में सात सिरोंवाला जंगली जानवर कहा गया है।​—प्रकाशितवाक्य 19:19-21.

महा-संकट के बाद होनेवाली घटनाएँ

  • शैतान और दुष्ट स्वर्गदूतों का कैद किया जाना। एक महान स्वर्गदूत, शैतान और दुष्ट स्वर्गदूतों को “अथाह-कुंड में” फेंक देगा यानी उन्हें ऐसी हालत में कर दिया जाएगा कि वे कुछ नहीं कर पाएँगे। (प्रकाशितवाक्य 20:1-3) अथाह-कुंड में शैतान की ऐसी हालत होगी मानो उसे जेल में डाल दिया गया हो। वह कहीं भी, किसी को भी गुमराह नहीं कर पाएगा।​—प्रकाशितवाक्य 20:7.

  • हज़ार साल के राज की शुरूआत। परमेश्‍वर का राज हज़ार साल के लिए शासन करना शुरू करेगा। इस दौरान इंसानों को बहुत-सारी आशीषें मिलेंगी। (प्रकाशितवाक्य 5:9, 10; 20:4, 6) अनगिनत लोगों की “एक बड़ी भीड़” ‘महा-संकट से बचकर निकलेगी’ और धरती पर हज़ार साल के राज की शुरूआत देखेगी।​—प्रकाशितवाक्य 7:9, 14; भजन 37:9-11.

a बाइबल की एक किताब प्रकाशितवाक्य में झूठे धर्मों को महानगरी बैबिलोन और “बड़ी वेश्‍या” कहा गया है। (प्रकाशितवाक्य 17:1, 5) महानगरी बैबिलोन का नाश करनेवाले सुर्ख लाल रंग के जानवर का मतलब है, एक ऐसा संगठन जो दुनिया के राष्ट्रों को दर्शाता है और जिसका मकसद है इन राष्ट्रों को एक करना। पहले यह संगठन ‘राष्ट्र संघ’ के नाम से जाना जाता था, पर अब इसे ‘संयुक्‍त राष्ट्र’ कहा जाता है।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें