सुदाब
यह एक सदाबहार पौधा है जिससे तेज़ महक निकलती है और जिसकी टहनियाँ रोएँदार होती हैं। यह करीब 3 फुट (1 मी.) तक बढ़ता है, इसके पत्ते भूरे-हरे रंग के होते हैं और इस पर पीले फूल के गुच्छे लगते हैं। सुदाब की एक प्रजाति (रूटा चालेपैनसिस लाटीफोलीआ ) है, जो यहाँ दिखायी गयी है और दूसरी प्रजाति (रूटा ग्रेविओलेंस ) है। ये दोनों प्रजातियाँ इसराएल में पायी जाती हैं। धरती पर यीशु की सेवा के दौरान सुदाब की खेती की जाती थी और इसका इस्तेमाल दवाइयों और खाने का स्वाद बढ़ाने में किया जाता था। बाइबल में इस पौधे का ज़िक्र सिर्फ लूक 11:42 में आया है। वहाँ यीशु ने कपटी फरीसियों को धिक्कारा क्योंकि वे छोटी-से-छोटी चीज़ का दसवाँ हिस्सा देने पर ज़ोर देते थे।—मत 23:23 से तुलना करें।
चित्र का श्रेय:
Photo by Avinoam Danin, flora.org.il
आयतें: