खास अंक
जनवरी – मार्च 2010
कामयाब परिवार के राज़
जो परिवार टूट जाते हैं, उनमें क्या-क्या गलत हुआ, ज़्यादातर हम इसके बारे में सुनते हैं। मगर आइए जानें कि जो परिवार सुखी हैं, उनमें क्या-क्या सही होता है। सजग होइए! के इस खास अंक के शुरू के लेखों में कामयाबी के सात राज़ बताए गए हैं।
3 पहला राज़: जो सबसे ज़रूरी है उसे सबसे ज़्यादा अहमियत दें
9 सातवाँ राज़: बुनियाद मज़बूत रखें
32 इस अंक में
बिखरा घर-परिवार—तलाक का किशोर बच्चों पर असर 18
तलाक का बुरा असर अकसर छोटे बच्चों से ज़्यादा किशोर बच्चों पर होता है। ऐसा क्यों?
बच्चों की अकेले परवरिश करने में आप कामयाब हो सकते हैं 26
क्या आप अकेले बच्चों को पाल रहे हैं? बाइबल में दिए उसूलों से आपको मदद मिल सकती है!