वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • jy अध्या. 23 पेज 60-पेज 61 पैरा. 5
  • कफरनहूम में बड़े-बड़े चमत्कार

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • कफरनहूम में बड़े-बड़े चमत्कार
  • यीशु—राह, सच्चाई, जीवन
  • मिलते-जुलते लेख
  • कफरनहूम में और भी चमत्कार
    वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा
  • सभा-घर जहाँ यीशु और उसके चेले प्रचार करते थे
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2010
  • गलील के कई इलाकों में सेवा
    यीशु—राह, सच्चाई, जीवन
  • पाठकों के प्रश्‍न
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1998
और देखिए
यीशु—राह, सच्चाई, जीवन
jy अध्या. 23 पेज 60-पेज 61 पैरा. 5
पतरस के घर पर बीमारों की भीड़ लगी है। यीशु उन्हें चंगा कर रहा है

अध्याय 23

कफरनहूम में बड़े-बड़े चमत्कार

मत्ती 8:14-17 मरकुस 1:21-34 लूका 4:31-41

  • यीशु एक आदमी में से दुष्ट स्वर्गदूत निकालता है

  • यीशु पतरस की सास को चंगा करता है

यीशु ने पतरस, अन्द्रियास, याकूब और यूहन्‍ना को पूरे समय सेवा करने के लिए बुलाया है। अब वे सब्त के दिन कफरनहूम के सभा-घर जाते हैं। यीशु सभा-घर में सिखाता है और यहाँ भी लोग उसके सिखाने का तरीका देखकर दंग रह जाते हैं। वह शास्त्रियों की तरह नहीं बल्कि एक अधिकार रखनेवाले की तरह सिखाता है।

वहीं सभा-घर में एक ऐसा आदमी भी है जिसमें दुष्ट स्वर्गदूत समाया हुआ है। वह आदमी ज़ोर से चिल्लाता है, “हे यीशु नासरी, हमें तुझसे क्या लेना-देना? क्या तू हमें नाश करने आया है? मैं जानता हूँ तू असल में कौन है, तू परमेश्‍वर का पवित्र जन है!” मगर यीशु उस दुष्ट स्वर्गदूत को, जिसने उस आदमी को अपने कब्ज़े में कर लिया है, फटकार लगाता है, “चुप हो जा और उसमें से बाहर निकल जा!”​—मरकुस 1:24, 25.

तब दुष्ट स्वर्गदूत उस आदमी को ज़मीन पर पटक देता है और ज़ोर से चीखता हुआ उसमें से बाहर निकल आता है। मगर वह उस आदमी को ‘कोई नुकसान नहीं पहुँचाता।’ (लूका 4:35) यह देखकर सभा-घर में आए लोग दंग रह जाते हैं। वे आपस में कहते हैं ‘यह क्या है? वह दुष्ट स्वर्गदूतों को भी अधिकार के साथ आज्ञा देता है और वे उसकी मानते हैं।’ (मरकुस 1:27) यह बहुत बड़ा चमत्कार है। तभी तो इसके चर्चे पूरे गलील में होने लगते हैं।

फिर यीशु और उसके चेले सभा-घर से निकलकर शमौन यानी पतरस के घर जाते हैं। वहाँ यीशु देखता है कि पतरस की सास बहुत बीमार है। उसे तेज़ बुखार है। जब यीशु से बिनती की जाती है कि वह उसके लिए कुछ करे, तो यीशु उसके पास जाता है और उसका हाथ पकड़कर उसे उठाता है। उसी पल उसका बुखार उतर जाता है। फिर वह यीशु और उसके चेलों की सेवा में लग जाती है। वह शायद उनके लिए खाना बनाती है।

जब शाम होने लगती है, तो पतरस के घर के आगे भीड़ जमा हो जाती है। वे सब अपने घर के बीमार लोगों को ले आए हैं। ऐसा लग रहा है कि पूरा-का-पूरा शहर पतरस के घर आ गया है। वे सब ठीक होना चाहते हैं। यीशु हर बीमार व्यक्‍ति पर हाथ रखता है और उसे ठीक कर देता है। (लूका 4:40) उन्हें चाहे जो भी बीमारी हो, यीशु ठीक कर देता है। बहुत पहले भविष्यवाणी की गयी थी कि यीशु ऐसा करेगा। (यशायाह 53:4) वह उन लोगों को भी ठीक कर देता है जिनमें दुष्ट स्वर्गदूत समाए हुए हैं। जब दुष्ट स्वर्गदूत लोगों में से बाहर निकल आते हैं, तो वे चिल्लाकर कहते हैं, “तू परमेश्‍वर का बेटा है।” (लूका 4:41) मगर यीशु उन्हें फटकारता है और आगे बोलने नहीं देता। दुष्ट स्वर्गदूत जानते हैं कि यीशु ही मसीहा है। जब वे चिल्लाकर कहते हैं कि तू परमेश्‍वर का बेटा है, तो वे दिखावा कर रहे हैं कि वे सच्चे परमेश्‍वर के सेवक हैं। इसीलिए यीशु उन्हें मना करता है।

जब किसी में दुष्ट स्वर्गदूत समा जाए

अगर किसी में दुष्ट स्वर्गदूत समा जाएँ, तो वे उसे बहुत तकलीफ देते हैं। (मत्ती 17:14-18) वे उसकी दिमागी हालत बिगाड़ देते हैं और उसके शरीर को भी चोट पहुँचाते हैं। लेकिन जब दुष्ट स्वर्गदूतों को उसमें से निकाल दिया जाता है, तो उसकी दिमागी हालत ठीक हो जाती है और उसका शरीर दुरुस्त हो जाता है। यीशु ने पवित्र शक्‍ति की ताकत से कई लोगों में से दुष्ट स्वर्गदूत निकाले थे।​—लूका 8:39; 11:20.

  • सब्त के दिन कफरनहूम के सभा-घर में क्या होता है?

  • सभा-घर से निकलने के बाद यीशु कहाँ जाता है? वह वहाँ क्या करता है?

  • यीशु के चमत्कार के बारे में सुनकर शहर के लोग क्या करते हैं?

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें