एक रहस्य बड़ी बाबेलोन यह वेश्या कौन है?
करोड़ों लोगों के जीवन पर असर करनेवाली औरत, एक कुख़्यात वेश्या की, हत्या होती है, उसे प्राणदंड दिया जाता है। लेकिन यह कोई साधारण प्राणदंड नहीं। कौनसी बात इसे निराला बनाती है? जल्लाद एक पशु है, एक जंगली जानवर जो उसे नंगा करता है, और उसका मांस खाकर उसकी लाश को आग से भस्म होने के लिए छोड़ देता है। यह प्रभावी औरत कौन है? एक जंगली जानवर उस पर हमला क्यों करता है? क्या किया है उसने कि ऐसे हिंसात्मक अंत के योग्य हुई है?a—प्रकाशितवाक्य १७:१६, १७.
यह एक चक्करदार रहस्यमय कहानी के लिए एक आधार तो हो सकता है—सिर्फ़ कि यह एक उपन्यास का कथानक नहीं। यह एक ऐतिहासिक असलियत है जो परिपूर्ण होने की प्रक्रिया में है। यह आप के लिए महत्त्वपूर्ण इसलिए है कि यह कुख़्यात वेश्या आप के जीवन पर इस वक्त असर कर रही होगी। इसके अलावा, उसके साथ रहना या उस से नाता तोड़ना, आप जो भी निश्चय लेंगे, उस से आपको ज़िन्दगी और मौत का फ़र्क होगा। तो फिर यह कौन है?
इस रहस्यमय औरत के गाहक
इस अति आकर्षक औरत, इस बेशर्म बहकानेवाली का वर्णन यूहन्ना ने प्रकाशितवाक्य के भविष्यसूचक बाइबल किताब में किया है, जहाँ हम पढ़ते हैं: “तब [स्वर्गदूत] मुझे आत्मा के बल में वीराने में ले गया, और मैं ने किरमिजी रंग के पशु पर, जो निन्दा के नामों से भरा हुआ था और जिस के सात सिर और दस सींग थे, एक स्त्री को बैठे हुए देखा। यह स्त्री बैजनी, और किरमिजी कपड़े पहने थी, और सोने और बहुमोल मणियों और मोतियों से सजी हुई थी, और उसके हाथ में एक सोने का कटोरा था जो घृणित वस्तुओं से और उसके व्यभिचार की अशुद्ध वस्तुओं से भरा हुआ था। और उसके माथे पर यह नाम लिखा था, एक रहस्य: ‘बड़ी बाबेलोन, पृथ्वी की वेश्याओं और घृणित वस्तुओं की माता।’”—प्रकाशितवाक्य १७:३-५, न्यू.व.
अब यह “बड़ी बाबेलोन” एक विकट औरत होगी, इसलिए कि आयत १ में वृत्तांत कहता कि वह “बहुत से पानियों पर बैठी है।” उसका मतलब क्या है? परमेश्वर के स्वर्गदूत ने यूहन्ना को समझाया: “जो पानी तू ने देखे, जिन पर वेश्या बैठी है, वे लोग, और भीड़ और जातियाँ, और भाषाएँ हैं।” (प्रकाशितवाक्य १७:१५, न्यू.व.) इस में कोई शक नहीं कि यह एक ऐसी वेश्या है जिसका असर विश्वव्यापी है। लेकिन वह कोई सर्वसामान्य रंड़ी नहीं। वह “वेश्याओं की माता है,” कोठा चलानेवाली बाईजी। जब व्यभिचार की बात उठती है, तब वही आदेश देती है। लेकिन उसके भी कुछ खास गाहक हैं।
स्वर्गदूत प्रकट करता है कि इस बड़ी वेश्या के कृपापात्र गाहक कौन हैं। वह उनकी पहचान किस तरह कराता है? वह कहता है कि बड़ी बाबेलोन वही है जिसके साथ “पृथ्वी के राजाओं ने व्यभिचार किया; और पृथ्वी के रहनेवाले उसके व्यभिचार की मदिरा से मतवाले हो गए थे।” (प्रकाशितवाक्य १७:२) यह ज़रूर एक लुभावनी वेश्या ही होगी, इसलिए कि यह दुनिया के राजनीतिक शासक, “पृथ्वी के राजाओं” को आकृष्ट कर सकी है! तो यह है कौन?
स्वर्गदूत कहता है कि उसका एक नाम है, एक रहस्य, “बड़ी बाबेलोन।” अब यहाँ उसकी पहचान के लिए दो सुराग़ हैं—एक है वे गाहक जिस पर वह कृपा करती है, और दूसरा है उसका नाम, बड़ी बाबेलोन। ये सुराग़ हमें किस निष्कर्ष तक ले जाते हैं?
[फुटनोट]
a यह प्रहरीदुर्ग के चार अंकों का पहला अंक है जिसमें इस रहस्यमय औरत के विषय में इन और संबंधित प्रश्नों की ओर ध्यान लगाया जाएगा।