वे ऐसा क्यों करते हैं?
हर साल यहोवा के साक्षी संसार भर में हज़ारों की तादाद में अधिवेशनों में इकट्ठा होते हैं। वहाँ वे संगति का आनंद लेते और बाइबल निर्देशन का एक बेहतरीन कार्यक्रम सुनते हैं। कुछ लोग इन अधिवेशनों में हाज़िर होने के लिए कठिन प्रयास करते हैं। उदाहरण के लिए, पिछले साल मलावी में, लगभग ६५ की उम्र के एक पति-पत्नी ने अपने बेटे और बहू और उनके बच्चे के साथ एक अधिवेशन में हाज़िर होने के लिए साइकिल पर ८० किलोमीटर यात्रा की। वे अपने गाँव से सुबह छः बजे चले थे और १५ घंटे के सफर के बाद अधिवेशन में पहुँचे।
मोज़म्बीक में एक दल ने अधिवेशन में पहुँचने के लिए तीन दिन साइकिल से सफर किया। एक रात जब वे बाहर तंबू लगाकर रुके हुए थे तो उन्होंने पास ही शेरों की दहाड़ सुनी। हालाँकि उन्होंने जलती हुई लकड़ियाँ उनकी तरफ फेंकी फिर भी शेर सुबह होने तक आस-पास ही रहे। उसी अधिवेशन में जानेवाले एक और साक्षी का एक सड़क पर शेर से आमना-सामना हो गया। जब तक कि शेर वहाँ से चला नहीं गया वह बिना हिले डुले चुप्पी साधे खड़ा रहा। उस अधिवेशन में इन साक्षियों ने खुशी-खुशी बताया कि कैसे उन्हें “सिंह के मुंह से छुड़ाया गया।”—२ तीमुथियुस ४:१७.
अनेक यहोवा के साक्षी उपासना के लिए अधिवेशनों में या साप्ताहिक कलीसिया सभाओं में हाज़िर होने के लिए कठिन प्रयास करते हैं। क्यों? अगले लेख आपको यह समझने में मदद देंगे कि एक साथ इकट्ठे होना क्यों महत्त्वपूर्ण है।