१९९२ “ज्योति वाहक” ज़िला सम्मेलन
यीशु ने कहा कि उसके अनुयायी “जगत की ज्योति” होंगे। (मत्ती ५:१४) तुलना में, दिन जाते-जाते संसार की आध्यात्मिक और नैतिक अंधकार बढ़ती जाती है। (यशा. ६०:२; रोम. १:२१) जैसे हम इस रीति-व्यवस्था के अंत के क़रीब आते हैं ज्योति के वाहक होने के नाते हमारी ज़िम्मेदारी ज़्यादा अर्थपूर्ण होती है। हमारी अहम भूमिका को पहचानते हुए, हम आतुर प्रत्याशा के साथ १९९२ “ज्योति वाहक” ज़िला सम्मेलन में हाज़िर होने की राह देखते हैं। इस श्रृंखला म्का पहला सम्मेलन शुक्रवार, सितम्बर ११ को शुरू होता है।
२ तीन-दिवसीय सम्मेलन: भारत में हम ने इस साल कुल ३१ सम्मेलनों की योजना की है। कार्यक्रम शुक्रवार सुबह १०:२० बजे शुरू होगा और रविवार क़रीब ४:१५ बजे ख़त्म होगा। दरवाज़ें सुबह ७:३० बजे खुलेंगे, यदि कोई काम करने की ख़ातिर नियुक्त नहीं किया गया हो तो उसे उस वक़्त से पहले प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। यहोवा के सभी लोग समस्त कार्यक्रम के लिए हाज़िर रहना चाहेंगे। क्या आपने तीनों दिन वहाँ रहने का व्यक्तिगत फ़ैसला किया है? अपने प्रयासों पर यहोवा की आशिष के लिए प्रार्थना करना निश्चित करें।
३ शुक्रवार सुबह के उद्घाटक वार्ता से लेकर रविवार दोपहर की आख़री टिप्पणियों तक, सारे कार्यक्रम पर हमें तल्लीन होकर ध्यान देना चाहिए। उत्तेजक मालुमात को भाषणों, प्रदर्शनों, मुलाक़ातों, और एक नाटक में विकसित करके पेश किया जाएगा। शुक्रवार को कार्यक्रम शुरू होने से बहुत पहले ही अपनी सीट पर रहने की योजना करें। आम तौर से, पहले दिन कार पार्क करने, सीटें पाने, इत्यादि के लिए ज़्यादा वक़्त लगता है। इसलिए अपने आप को काफी वक़्त दें। सभी सत्रों के लिए उपस्थित होकर और आख़री गीत और प्रार्थना तक ठहरकर, हम कार्यक्रम का पूरा फ़ायदा उठाते हैं और ज्योति वाहकों के तौर से सेवा करने के हमारी ख़ास अनुग्रह के लिए अपनी क़दरदानी दिखाते हैं।
४ अपना कान एकाग्र करें: भजनकार ने घोषित किया: “मैं तेरी चितौनियों पर ध्यान करता हूँ। मैं तेरी व्यवस्था में कैसी प्रीति रखता हूँ! दिन भर मेरा ध्यान उसी पर लगा रहता है।” (भजन. ११९:९५ब, ९७) हर अवसर पर जब हम यहोवा से उपदेश पाने के लिए एकत्रित होते हैं, अपने कान से ही नहीं पर अपने दिल से भी ध्यान देने और सुनने की ज़रूरत है। ज़िला सम्मेलन जैसी बड़ी सभा में उपस्थित होते के समय तो इसकी ज़रूरत बहुत तीव्र है। कानों को सुनने और आँखों को देखने के लिए बहुत कुछ है। यह क्या ही निजी नुक़सान होगा अगर हम सम्मेलन में हाज़िर होने के लिए वक़्त और पूँजी लगाए पर ज्योति वाहक के रूप में कैसे सुधार करें, इस जानकारी की सूक्ष्म बातों की कोई याद के बिना ही वापस घर आ जाएँ! अगर हमें कार्यक्रम से पूरा फ़ायदा उठाना हो तो हमें ऐसे ध्यानभंग का विरोध करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। हम यह कैसे निश्चित कर लेंगे कि सम्मेलन कार्यक्रम के अंत में जानकारी हमारे दिल और मन में गहराई से बैठी रहेगी?
५ सुनना एक ऐसी कला है जिसे विकसित करना तथा अभ्यास करना चाहिए। “सुन” शब्द का मतलब है “विचारमग्न ध्यान के साथ कान देना।” इन कई सुझावों पर ग़ौर करें: (१) हर सुबह सम्मेलन स्थल पर अच्छी तरह विश्राम करके आने की पूरी कोशिश करें। इसके लिए योजना और परिवार द्वारा सहयोग लगेगा। अगर आप नींद की कमी के कारण थके हैं, या नाश्ता न करने की वजह से भूखे हैं, या जल्दबाज़ी करने की वजह से परेशान हैं, तो आप कार्यक्रम से बहुत कम फ़ायदा हासिल करेंगे। (२) विषय कैसे विकसित किया जाएगा इस विषय पर प्रत्याशा तैयार करें। सम्मेलन के कुछ सप्ताह पहले, पारिवारिक अध्ययन को एक हिस्सा के तौर से, क्यों न हर सदस्य से इस विषय पर टिप्पणी करवाएँ कि उसके लिए ज्योति वाहक होना क्या मतलब रखता है। जब आप सम्मेलन में हैं, कार्यक्रम आरंभ होने से पहले उस दिन के हर भाग का पूर्वदर्शन कर लें। (३) सही तरह के कपड़े पहनें, और सत्र के दौरान खाने-पीने से रहें। सभाभवन में बैठने की जगहों में कई व्यक्तियों को कार्यक्रम के दौरान खाते-पीते पाया गया है। यह निरादरपूर्ण है, दूसरों का ध्यान भंग करता है, और आत्म-संयम की कमी प्रदर्शित करता है।—द वॉचटावर, नवम्बर १५, १९९१, पृष्ठ ८-१८ देखें.
६ नोट लिखने के मामले को हम ख़ास ध्यान देनधा चाहेंगे। अगर इसे सही तरह से किया गया, तो वक्ताओं की वार्ता समझने में और सुनी हुई बातों को याद रखने में यह आपकी मदद करेगा। चूँकि हम बोलने से चार-गुना तेज़ सोचते हैं, मानसिक भ्रमण-लालसा को रोकने का सबसे उत्तम तरीका नोट लेना है। जैसे एक लेखक ने कहा, “अक़सर एक वार्ता को देने से ज़्यादा कठिन उसको सुनना है।” आपको शायद याद होगा कि प्रारंभिक मसीही सभाओं में टूटे मिट्टी के बरतन लाते और उन पर स्याही से शास्त्रपद नोट करते। हम शुक्रगुज़ार हैं कि एक मध्यम आकार की नोटबुक और एक कलम या पेंसिल से हम बखूबी से ये लिख सकते हैं। नोट लेने में कुशल होने का मतलब है कि सिर्फ़ मुख्य भाव जानने के लिए लिखना पर इतना नहीं कि हम लगातार लिखते हों। यह हमारे उद्देश्य को व्यर्थ कर देगा और इसका परिणाम वक्ता द्वारा कहे अहम मुद्दों को चूकना होगा। मूल शब्दों को लिखें, और संक्षेपों का प्रयोग करें। आपके नोट प्रभावकारी तरह से आपके काम आएँगे अगर आप उसी शाम और फिर सेवा सभा में कार्यक्रम विशिष्टताएँ के अंतर्गत कलीसिया की चर्चा से पहले इन पर पुनर्विचार करें।
७ दिली गीत और प्रार्थना: यहोवा को गुणगान गाना और प्रार्थना में उनके पास श्रद्धा से आना हमारी उपासना के अभिन्न अंग हैं। (२ इति. ३०:२१, २७) यह सम्मेलन की अहम विशेषताएँ हैं जिन में हम सब हिस्सा ले सकते हैं। हमारी “ज्योति वाहक” ज़िला सम्मेलन के तीन दिनों के दौरान, हम यहोवा को १८ स्तुति के गीत गाएँगे और हमारे स्वर्गीय पिता को आठ प्रार्थनाओं में एक हो जाएँगे। यह सचमुच बेशक़ीमत ख़ास अनुग्रह हैं। यहोवा हमें १२ घंटों की आध्यात्मिक तालीम और प्रशिक्षण दे रहे हैं। गीत और प्रार्थना के लिए रखे गए चंद मिनट के दौरान, हम यहोवा को उनके उदार भेंट के लिए शुक्रिया अदा कर रहे हैं और उनकी स्तुति कर रहे हैं। चूँकि हम प्रार्थना में यहोवा के सामने एक एकत्रित भीड़ के जैसे आते हैं, क्या हम यह चाहेंगे कि वे हमें स्वार्थी और कृतघ्न व्यक्ति समझें क्योंकि हम घटिया योजना की वजह से गीत और प्रार्थना में हिस्सा लेने से रह गए? फिर, इस साल हर सम्मेलन में साहित्य सप्लाई भरपूर रहना चाहिए, इसलिए जो कोई अपने सीट पर सत्र ख़त्म होने तक रहते हैं अवश्य साहित्य प्राप्त कर सकेंगे। उसी तरह, किसी ने भी दूसरों के आगे भोजन की लाईन में खड़े रहने के लिए किसी सत्र के समाप्त होने से पहले नहीं निकलना चाहिए।—मत्ती ७:१२; रोम. १२:१०; फिलि. २:१-४.
८ सब कुछ परमेश्वर की महिमा के लिए करें: हर साल हमें सम्मेलन में शिष्टाचार और सही आचरण के महत्त्व पर कृपालु तक़ाज़ें दिए जाते हैं। इन तक़ाज़ों पर बड़ी ईमानदारी से अमल करने के लिए अधिकांश जनों की सराहना की जानी चाहिए। जैसे यह रीति-व्यवस्था अंत के क़रीब आती है, हमें ज़्यादातर अपने कार्यस्थल और स्कूल में उन लोगों की संगति में मजबूरन रहना पड़ता है जिनका आचरण २ तीमुथियुस ३:१-५ में पूर्वबतलाया गया है। यह साहचर्य हम पर एक हानिकर प्रभाव डाल सकता है अगर हम सतर्क न रहें। हमें किसी को हमें “कुकर्मी जानकर बदनाम करने” का सबब देना नहीं चाहिए। (१ पत. २:१२) इस के लिए ज़रूरी है कि हम अपने मसीही व्यक्तित्व पर आम तौर से ज़्यादा ध्यान दें। सम्मेलन में और सार्वजनिक स्थानों में, जैसे होटल और भोजनालयों में हमें अपने आचरण के बारे में चौकन्न रहना चाहिए। उनके सभी भाइयों में प्राचीन दिलचस्पी रखते हैं। (फिलि. २:४) उन्हें सहायक होना चाहिए और दूसरों को उनके बढ़िया आचरण के लिए प्रशंसा करनी चाहिए। अगर ज़रूरत हो, तो प्राचीनों को स्नेही सलाह देने के लिए होना चाहिए, हालाँकि वे उस भाई या बहन से व्यक्तिगत तौर से परिचित नहीं हैं। देखे गए कोई गंभीर समस्याओं को सम्मेलन के प्रशासन कार्यालय में रिपोर्ट किया जाना चाहिए।
९ हम ने क्या ध्यान में रखने की ज़रूरत है? आदर और इज़्ज़त के साथ होटल कर्मचारियों से सलूक किया जाना चाहिए। रूमिंग डिपार्टमेंट ने सामान्य से कम दाम पर कमरें हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है। अगर हम बहुत माँग करते हैं या अपने कमरे को एक बदसूरत दशा में छोड़ देंगे, तो होटल प्रबंधन भावी सम्मेलनों के लिए यहोवा के गवाहों को लेने में राज़ी नहीं होगी। इस मामले में हम में से कई जनों को अभी भी याद दिलाने की ज़रूरत है। अधिकांश जनों की नेकनामी बिगाड़ने के लिए सिर्फ़ कई व्यक्ति काफी हैं।
१० किए गए कामों के लिए बक़शीश के मामले के बारे में, जुलाई १९९१ हमारी राज्य सेवा के साथ प्रकाशित अंतःपत्र में विवरण दिया गया। कृपया मुख्य मुद्दों को पुनर्विचार करें।
११ इफिसियों ४:२४ में बतलाए गए नए मनुष्यत्व को एक वस्त्र से तुलना किया गया है जिसे कोई पुराने मनुष्यत्व को निकाले जाने के बाद पहनता है। मनुष्यत्व में यह बदल हमारे आक्षारिक वस्त्र में भी प्रतिबिम्बित होना चाहिए। कई भाई-बहनों को, ख़ास तौर पर युवकों को, अनौपचारिक या कभी-कभार निर्लज्ज वस्त्र पहने हुए देखा गया है। अनेक जन अपने जूतें निकालकर अपने पैर अपनी सामनेवाली कुर्सी पर रख देते हैं। क्या हम हमारी राज्य सभागृह में ऐसा आचरण करते हैं? कई बपतिस्मा उम्मीदवारों ने सांसारिक नारें और शब्दवाले टी-शर्ट पहना है या ऐसे टी-शर्ट जिन पर विभिन्न उत्पादनों के विज्ञापन छापे गए हैं। बपतिस्मा के लिए तैयारी करनेवालों के साथ सवालों के पुनर्विचार करनेवाले प्राचीनों ने यह निश्चित कर लेना चाहिए कि बपतिस्मा लेनेवाले समझ लें कि उस मौके के लिए क्या सही पहनावा होगा।—जून १, १९८५, पृष्ठ ३०, और अप्रैल १५, १९७३, पृष्ठ २५४-५ के द वॉचटावर देखें.
१२ रेकॉर्ड करनेवाले यंत्र: हालाँकि वीडियो कैमरा निषेध नहीं है, हम उनके उपयोग करनेवालों को आग्रह करते हैं कि वे दूसरों का लिहाज़ रखें, रेकॉर्ड करने में चयनात्मक बनें, और उनका आदर करें जो कार्यक्रम को सुनते समय, भोजन और प्रार्थना के दौरान फोटो खींचे जाना पसंद नहीं करते। वीडियो द्वारा रेकॉर्ड करनेवाले ने या कसेट रेकॉर्डर इस्तेमाल करनेवाले ने श्रोतागण का ध्यान भंग या गड़बड़ पैदा करने से बचना चाहिए। कार्यक्रम के कुछ भाग को अपने ही सीट से रेकॉर्ड करने में कोई आपत्ति नहीं है। पर सत्र के दौरान, यह अनुचित होगा अगर कोई सभागृह के सीटों के बीच रास्ते में से या श्रोतागण के सामने कार्यक्रम को रेकॉर्ड करें। अगर ज़रूरत हो, तो परिचरों ने उनसे इस बारे में बात करना चाहिए जो भाई-जैसा प्रेम नहीं दिखाते। कृपया याद रखें कि सम्मेलन के विद्युत या ध्वनि निकाय को कोई कैमरा या रेकॉर्ड करनेवाले यंत्र से जोड़ न लें, न ही कुछ उपकरण रास्ते में या भीड़ के क्षेत्र में रखा जाए।
१३ माता-पिताओं के लिए: हर समय अपने बच्चों पर देख-रेख करने की महत्त्व पर हम फिर से ज़ोर देना चाहते हैं, चाहे सम्मेलन में या होटल में। (नीति. २९:१५ब; लूका २:४८) जब कार्यक्रम चालू है, यह निश्चित करें कि आपके बच्चे ध्यान दे रहे हैं और नोट ले रहे हैं। अवकाश के दौरान अन्य कलीसियाओं में से दोस्तों से भेंट करने के मौके हैं।
१४ आपके बच्चें हर दम कहाँ हैं यह जानने के महत्त्व को उदाहरण देकर समझाने के लिए, एक सम्मेलन शहर में एक टैक्सी चालक ने एक भाई को खबर दी कि उसने सम्मेलन केंद्र से दो जवान लड़कियों को अपने टैक्सी में लिया। वे प्रत्यक्षतः पूरे दोपहर के लिए सम्मेलन से दूर रहने की योजना कर रहीं थीं और उन्होंने चालक से कहा था कि उनकी माँ शाम ५ बजे तक उनकी ग़ैर-मौजूदगी का पता ही नहीं चलेगा। उनकी खैरियत के बारे में वह टैक्सी चालक चिंतित था, पर उनकी माँ के बारे में क्या? अगर कुछ दुर्घटना होती तो वह क्या ही दुःखद घटना होती, साथ ही परमेश्वर के नाम और लोगों की बदनामी!
१५ आपके पूरे सहयोग की क़दर की जाती है: यह कितना महत्त्वपूर्ण है कि हम में से हर कोई उस सम्मेलन में हाज़िर होने के बारे में संस्था की निर्देशन से सहयोग दें जहाँ हमारा कलीसिया नियत किया गया है? हर सम्मेलन शहर में हर सम्मेलन के लिए तैयारी में संस्था और ज़िम्मेदार भाइयों द्वारा योजना किया जाता है। इस में पर्याप्त मात्रा में बैठने की जगह, भोजन, साहित्य, इत्यादि सम्मिलित है। अगर काफी मात्रा में भाई उन सम्मेलनों में हाज़िर हों जहाँ उन्हें नियत नहीं किया गया है, तो मुसीबत होगी। कुछेक के हालात शायद उन्हें दूसरे सम्मेलन में जाने के लिए मजबूर करेंगे। अनेक कारणों के लिए अन्य सम्मेलन स्थल ज़्यादा आकर्षक दिखायी दे सकते हैं, पर यदि बड़ी मात्रा में भाई अपने मनपसंद स्थल को जाएँ, तो नतीजा बर्बादी होगी।
१६ बैठने की जगह आरक्षित करने के मामले में आपका सहयोग के लिए बिनती की जाती है। कृपया ध्यान में रखें कि सीटें सिर्फ़ आपके परिवार के निकटतम सदस्य और जो कोई आपकी गाड़ी में आपके साथ सफ़र कर रहे हैं, उन के लिए ही आरक्षित की जा सकती हैं। सभी सम्मेलनों में प्रौढ़ और विकलांग जनों के लिए ख़ास विभाग उपलब्ध होंगे। हम अर्ज़ करते हैं कि सभी कृपया चिह्नों का अनुपालन करें और परिचरों के निर्देशनों का पालन करें। कई वयस्क भाइयों को सीटों के लिए ऐसे जगहों में जाना पड़ा जहाँ उन्हें जाने में तक़लीफ़ हुई क्योंकि जवान भाई-बहन प्रौढ़ जनों के लिए आरक्षित विभाग में बैठे हुए थे। कृपया प्रौढ़ लोगों का लिहाज़ रखें। हमें खेद है कि एलर्जी जैसे समस्याओं वालों के अलग कमरों के लिए अर्ज़ को पूरा करना नामुमकिन है।
१७ यह सुझाव दिया जाता है कि सम्मेलन को कम-से-कम निजी चीज़ें लाएँ। अगर कोई चीज़ें आपके सीट के नीचे नहीं जाती, तो यह बेहतर होगा कि आप उसे घर छोड़ आएँ। सुरक्षा कारणों की ख़ातिर बड़े कूलर सीटों के बीच के रास्ते में रखना निषेध है, और अगर इसे आपके पास के सीट पर रखा गया, तो किसी को एक सीट नहीं मिलेगी।
१८ हर सम्मेलन के अपेक्षित हाज़िर लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन तैयार किया जाता है। अगर हर व्यक्ति, युवक भी, हर भोजन के लिए अपनी ज़रूरत के मुताबिक लें, तो सब तृप्त हो सकते हैं। कृपया यह देख लें कि आप काफी खाना सिर्फ़ अपने निकटतम परिवार और ख़ुद के लिए लें। यह ध्यान में रखें कि खाना को बाद में और कहीं खाने के लिए सम्मेलन स्थल से नहीं लिया जा सकता। हर दिन के शाम बचा हुआ खाना या सम्मेलन के अंत में रविवार शाम को अतिरिक्त भोजन जिसे परोसा जा रहा है इस नियम का अपवाद है।
१९ यह देखा गया है कि उपयोग नहीं किया गया भोजन वस्तुएँ ज़रूरत से ज़्यादा लेनेवाले व्यक्तियों द्वारा कचरे के डिब्बों में डाले गए थे। यह बेहतर है कि पहले थोड़ी मात्रा में लें और बाद में सब के परोसे जाने के बाद कुछ अतिरिक्त के लिए जाएँ। मूलभूत आहार-संबंधी ज़रूरतों को यथासंभव सुविधाजनक बनाने में सम्मेलन प्रसन्न है।—द वॉचटावर नवम्बर १५, १९९१, पृष्ठ ११, परिच्छेद १३ और १४ देखें.
२० यहोवा के लोग क़दर करते हैं कि वे बढ़िया सहूलियतों में एकत्रित हो सकते हैं ताकि वे तैयार किए गए आध्यात्मिक कार्यक्रम से लाभ प्राप्त कर सकें। हम ऐसी सभाओं में दी गयी अनेक सेवाओं और सहूलियतों की भी क़दर करते हैं। बहुत ध्यान से और सोसाइटी द्वारा काफ़ी ख़र्च किए जाने के बाद, पर्याप्त बैठने, महँगी ध्वनि व्यवस्था लगाने, एक कार्यकुशल भोजन सेवा विभाग चलाने और अन्य सेवाओं से निपटने का इंतज़ाम की गयी हैं, जिन से सम्मेलन में उपस्थित होना आनंददायक और आध्यात्मिक रूप से स्फूर्तिदायक हो जाता है।
२१ “ज्योति वाहक” ज़िला सम्मेलन में हाज़िर रहें: “ज्योति वाहक” ज़िला सम्मेलन में हाज़िर होने से, रोशनी के वाहक बनना क्यों एक महान सम्मान और एक ख़ास अनुग्रह है सुनने के बाद हम पुलकित होंगे। हमें यह याद दिलाया जाएगा कि यह क्यों एक गंभीर ज़िम्मेदारी भी है। सम्मेलन में सुनी बातों को ज़्यादा ध्यान देने से, हम हमारी प्रवीणता और रोशनी के वाहक होने के नाते हमारी भूमिका के प्रति क़दर बढ़ाएँगे। शुक्रवार के उद्घाटक गीत से रविवार दोपहर को समाप्ति की प्रार्थना तक सभी सत्रों में हाज़िर रहने के लिए अपनी योजनाएँ अभी बनाइए।
[पेज 5 पर बक्स]
ज़िला सम्मेलन के तक़ाज़े
रहने का प्रबंध: सम्मेलन द्वारा किए गए रहने का प्रबंध इस्तेमाल करने में आपके सहयोग की क़दर की जाती है। अगर आप अपना आरक्षण रद्द करना ज़रूरी पाएँ, तो आपको सीधे उस होटल को लिखना या फोन करना चाहिए, और जहाँ मुमकिन हो ऐसा पहले से ही करना चाहिए ताकि वह कमरा किसी और के लिए उपलब्ध कराया जा सके।
बपतिस्मा: बपतिस्मा उम्मीदवारों को कोशिश करनी चाहिए कि वे शनिवार सुबह कार्यक्रम की शुरुआत से पहले ही निर्दिष्ट भाग में अपनी सीटों पर बैठ जाएँ। हर एक को, जो बपतिस्मा लेना चाहता है, एक सलज्ज स्विम सूट और तौलिया ले आना चाहिए। वक्ता द्वारा दिए गए बपतिस्मा वार्ता और प्रार्थना के बाद, सत्र के सभापति बपतिस्मा उम्मीदवारों को संक्षिप्त आदेश देंगे और फिर गीत की घोषणा करेंगे। आख़री पंक्ति के बाद, परिचर बपतिस्मा उम्मीदवारों को बपतिस्मा स्थान की ओर या उन्हें वहाँ ले जानेवाली गाड़ियों की ओर निर्दिष्ट करेंगे। चूँकि एक व्यक्ति के समर्पण के प्रतीक के रूप में बपतिस्मा उस व्यक्ति और यहोवा के बीच एक आंतरिक और निजी मामला है, तथाकथित साथी बपतिस्मओं के लिए कोई प्रबंध नहीं है, जहाँ दो या उससे ज़्यादा प्रत्याशी गले मिलाकर या एक दूसरे के हाथ पकड़कर बपतिस्मा लेते हैं।
स्वयंसेवक सेवा: ज़िला सम्मेलन के बाधारहित संचालन के लिए स्वयंसेवकों की मदद की ज़रूरत है। अगर आप सम्मेलन के कुछ हिस्से के लिए ही कार्य कर सकते हैं, तो भी आपकी सेवा की क़दर की जाएगी। अगर आप सहायता कर सकते हैं, कृपया जब आप सम्मेलन में पहुँच जाएँगें तब स्वयंसेवक सेवा विभाग में रिपोर्ट करें। १६ बरस से कम उम्र के बच्चें भी सम्मेलन की सफ़लता में हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन यह आवश्यक है कि वे माता या पिता के साथ या किसी अन्य ज़िम्मेदार बालिग़ के साथ कार्य करें।
बैज कार्ड: कृपया सम्मेलन में और सम्मेलन स्थान को जाते और वहाँ से आते समय ख़ास तौर से बनाए गए बैज कार्ड पहनें। इस से अक़सर सफ़र करते समय एक उत्तम गवाही देना मुमकिन होता है। साफ़-साफ़ लिखे गए बैज कार्ड के ज़रिये एक सम्मेलन प्रतिनिधि होने के नाते पहचाने जाना आसान किए गए भोजन सेवा इंतज़ाम के संचालन को सरल बनाएगा। बैज कार्ड आपकी कलीसिया के ज़रिये उपलब्ध किया जाना चाहिए, इसलिए कि यह सम्मेलनों में उपलब्ध नहीं होंगे।
चौकसी के चंद शब्द: आप चाहे जहाँ कहीं पार्क करें, आपको हर समय अपनी गाड़ी का ताला लगाना चाहिए और अन्दर कभी ऐसी कोई चीज़ रखनी नहीं चाहिए जो बाहर से दिखे। अगर संभव हो, तो आपकी सभी चीज़ें पीछे सामान-धानी में ताला लगाकर रखें। और, बड़ी सभाओं से आकर्षित होनेवाले चोरों और जेब-कतरों से सावधान रहें। इस में सम्मेलनों में सीटों पर कोई भी मूल्यवान् चीज़ न रखना भी शामिल है। बेईमान व्यक्तियों द्वारा सम्मेलन क्षेत्र से दूर छोटे बच्चों को लुभाने की कोशिशों के कई रिपोर्ट भी हैं। कृपया सावधान रहें।
यह रिपोर्ट किया गया है कि कुछ होटलों में अनैतिक विषय या अश्लील क़िस्म की टेलीविज़न फिल्में दिखाए जाते हैं, जो कोई भी आसानी से देख सकते हैं। इस से यह आवश्यकता विशिष्ट होती है कि ऐसे रहने के स्थानों में बच्चों को बिना निरीक्षण के टी.वी. देखने से बचना चाहिए।
कई भाई और दिलचस्पी दिखानेवाले व्यक्तियों ने सम्मेलन सहूलियत के प्रबंधकों को फोन द्वारा बुलाकर सत्र की शुरुआत का समय और अन्य संबंधित मामलों पर मालुमात की पूछताछ किया है। कृपया ऐसा न करें। अगर आपके द्वारा ज़रूरी मालुमात प्रहरीदुर्ग या हमारी राज्य सेवा में नहीं पायी जाती है, तो आप सम्मेलन पते पर लिखना चाहिए जिसे कलीसिया के सचिव के फ़ाइल में पाया जाता है।